Utkarsh Small Finance Bank Q3 Result: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव दिखा कि यह आईपीओ प्राइस से भी नीचे आ गया। इसके शेयर करीब 18 महीने घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर यह 14 फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर रिकवरी हुई लेकिन अब भी यह काफी कमजोर स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 9.07 फीसदी की गिरावट के साथ 25.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 14.59 फीसदी की गिरावट के साथ 24.00 रुपये के भाव तक आ गया था। इसके 25 रुपये के शेयर 21 जुलाई 2023 को लिस्ट हुए थे। पिछले साल 29 अप्रैल 2024 को यह 61.97 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था और आज 17 फरवरी को यह 24.00 रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।