V-Mart Retail Shares: वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड ने पहली बार अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। कंपनी ने शुक्रवार 2 मई को वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। इसके साथ ही इसने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए, इतिहास में पहली बार बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा है कि वह हर 1 मौजूदा शेयर पर 3 बोनस शेयर जारी करेगी। इसका मतलब है कि शेयरधारकों के पास मौजूद हर एक शेयर के बदले उन्हें 3 शेयर मुफ्त दिए जाएंगे। हालांकि, बोनस शेयर पाने की योग्यता तय करने वाली रिकॉर्ड डेट की घोषणा बाद में की जाएगी।