बाजार की आगे की चाल और पराग पारिख फ्लेक्सी कैप (Parag Parikh Flexi Cap) फंड पर बात करते हुए पीपीएफएएस म्यूचुअल फंड (PPFAS Mutual Fund) के फंड मैनेंजर रौनक ओंकार (Raunak Onkar) ने कहा कि निफ्टी हाई से काफी नीचे गिर चुका है। अनिश्चित बातों पर ज्यादा विश्वार ना करें। कंपनी के फंडामेंटल्स पर ध्यान दें। वैल्युएशन पर ध्यान देना जरूरी है। बाजार में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह है। 5 साल से ज्यादा के लिए इक्विटी में निवेश करें। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में अनुमान लगाना मुश्किल है। बाजार में हर तरह के निवेशक होते हैं। मैक्रो इवेंट का असर पड़ता है । लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह होगी। कई सेक्टर्स में अर्निंग ग्रोथ का असर देखने को मिलेगा।
