Get App

कैपिटल गुड्स शेयरों के वैल्यूशन काफी महंगे, रेलवे शेयरों में बनेगा पैसा: सुनील सिंघानिया

बाजार पर बात करते हुए सुनील ने कहा कि कल बाजार में इश्योरेंस कंपनियों की पिटाई एक तात्कालिक रिएक्शन था। ये सेक्टर जल्दी ही संभल जाएगा। 3-5 साल के नजरिए से इंश्योरेंस कंपनियां काफी अच्छी लग रही हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 8:27 PM
कैपिटल गुड्स शेयरों के वैल्यूशन काफी महंगे, रेलवे शेयरों में बनेगा पैसा: सुनील सिंघानिया
रेलवे में वैगन बनाने वाली कंपनियां, ईपीसी वाली कंपनियां, रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन करने वाली कंपनिया, रेलवे लाइन बिछाने वाली कंपनियां हमारे रडार पर होनी चाहिए

Abakkus Asset मैनेजर के फाउंडर सुनील सिंघानिया सीएनबीसी-आवाज़ से बजट पर बात करते हुए कहा कि कल गैर फंडामेंटल वजहों से बजट का असर दब गया और ये नान-इवेंट जैसा बन गया। लेकिन ये बजट बहुत ही अच्छा और सिंपल सा है। कैपिटल गेन टैक्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। लगभग सभी को इनकम टैक्स में रियायत मिली है। छोटे से छोटे इंडियंस से लेकर एचएनआई तक सबको टैक्स में छूट मिली है। इससे महंगाई का असर कुछ कम होगा।

वित्त मंत्री में पेश किया काफी प्रोग्रेसिव बजट

सरकार के एक्सपेंडीचर में खास कर रेलवे में जो बढ़त की गई है वो बहुत अच्छी बात है। सरकार ने 15-20 साल के नजरिए से जो बातें कही हैं वो काफी अच्छी हैं। ये एक काफी प्रोग्रेसिव बजट है। आगे स्थिरता आने पर बाजार में इसका असर काफी पॉजिटिव रहेगा। सुनील सिंघानिया का मानना है कि भारत के 6.5 फीसदी के इस साल के ग्रोथ रेट में इस बजट की वजह से 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल सकती है। इस बजट में अनुमानित ग्रोथ के जो आंकडे दिए गए हैं वो वास्तविकता के बहुत ही करीब हैं। वास्तविक आंकड़े इससे बेहतर भी रह सकते हैं।

3-5 साल के नजरिए से इंश्योरेंस कंपनियां काफी अच्छी 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें