Abakkus Asset मैनेजर के फाउंडर सुनील सिंघानिया सीएनबीसी-आवाज़ से बजट पर बात करते हुए कहा कि कल गैर फंडामेंटल वजहों से बजट का असर दब गया और ये नान-इवेंट जैसा बन गया। लेकिन ये बजट बहुत ही अच्छा और सिंपल सा है। कैपिटल गेन टैक्स के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। लगभग सभी को इनकम टैक्स में रियायत मिली है। छोटे से छोटे इंडियंस से लेकर एचएनआई तक सबको टैक्स में छूट मिली है। इससे महंगाई का असर कुछ कम होगा।