वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने आज 9 अक्टूबर को आयोजित मीटिंग में यह निर्णय लिया। कंपनी की योजना QIP इश्यू के जरिए 7500 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी द्वारा यह फंड एक या अधिक किस्तों में जुटाया जा सकता है। कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह इस फंड का इस्तेमाल कहां करना चाहती है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.44 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 592.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.92 लाख करोड़ रुपये है।