Get App

Varun Beverages के बोर्ड ने QIP इश्यू को दी मंजूरी, 7500 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना

Varun Beverages QIP: 8 नवंबर 2016 को अपने आईपीओ के बाद से VBL के शेयर ने बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 19 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में स्टॉक ने करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 972 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 8:17 PM
Varun Beverages के बोर्ड ने QIP इश्यू को दी मंजूरी, 7500 करोड़ रुपये जुटाने की है योजना
Varun Beverages (VBL) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी के बोर्ड ने आज 9 अक्टूबर को आयोजित मीटिंग में यह निर्णय लिया। कंपनी की योजना QIP इश्यू के जरिए 7500 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी द्वारा यह फंड एक या अधिक किस्तों में जुटाया जा सकता है। कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह इस फंड का इस्तेमाल कहां करना चाहती है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.44 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 592.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.92 लाख करोड़ रुपये है।

Varun Beverages का टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म HSBC ने हाल ही में वरुण बेवरेजेज पर 'Buy' की सिफारिश की है और ₹780 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ कवरेज शुरू किया है। VBL भारत में दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्ट ड्रिंक बॉटलर है, जिसके पास कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक (CSD) मार्केट में 28% हिस्सा है। कोका-कोला की फ्रेगमेंटेड बॉटलिंग सिस्टम बड़ी है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 55% है। कंपनी के पास वर्तमान में 40 लाख आउटलेट हैं और वह प्रति व्यक्ति सॉफ्ट ड्रिंक कंजप्शन को बढ़ाने के लिए हर साल 300,000 से 400,000 आउटलेट जोड़ने की योजना बना रही है।

क्या है Varun Beverages पर ब्रोकरेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें