Get App

Varun Beverages के शेयर ने इंट्राडे में देखी 5% तक तेजी, ₹7500 करोड़ के QIP ने भरा जोश

Varun Beverages Share Price: वरुण बेवरेजेज अपने QIP से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल सब्सिडियरीज, जॉइंट वेंचर्स या एसोसिएट्स में निवेश के लिए, मौजूदा कारोबारों की ग्रोथ की फंडिंग के लिए, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाने के लिए, नए क्षेत्रों में एंट्री के लिए और स्ट्रैटेजिक एक्वीजीशंस के लिए करेगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 4:01 PM
Varun Beverages के शेयर ने इंट्राडे में देखी 5% तक तेजी, ₹7500 करोड़ के QIP ने भरा जोश
Varun Beverages के QIP के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स और अन्य फाइनेंशियल फर्म्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Varun Beverages Stock Price: PepsiCo के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर्स में से एक वरुण बेवरेजेज के शेयर में 14 नवंबर को खरीद बढ़ी और इंट्राडे में 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। कंपनी ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इस QIP को अक्टूबर में मंजूरी मिली थी। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि QIP 13 नवंबर से ओपन हो रहा है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 594.56 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है।

14 नवंबर को सुबह वरुण बेवरेजेज का शेयर बीएसई पर बढ़त के साथ 575.15 रुपये पर खुला। इसके बाद पिछले बंद भाव से लगभग 5 प्रतिशत उछलकर 595.65 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 576.25 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर पिछले एक साल में 43 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वरुण बेवरेजेज में सितंबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 62.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, QIP का बेस साइज 5,500 करोड़ रुपये है। इसे और 2,000 करोड़ रुपये बढ़ाकर 7,500 करोड़ रुपये किया जा सकता है। QIP के लिए मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवायजर्स और अन्य फाइनेंशियल फर्म्स, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

तंजानिया बॉटलिंग कंपनी SA और घाना बॉटलिंग कंपनी के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें