Varun Beverages Stock Price: PepsiCo के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर्स में से एक वरुण बेवरेजेज के शेयर में 14 नवंबर को खरीद बढ़ी और इंट्राडे में 5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। कंपनी ने फंड जुटाने के लिए क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च किया है। इस QIP को अक्टूबर में मंजूरी मिली थी। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि QIP 13 नवंबर से ओपन हो रहा है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 594.56 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है।
