Varun Beverages Share Price: बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BofA सिक्योरिटीज) का मानना है कि वरुण बेवरेजेज के शेयर में खरीद का मौका है। इसे देखते हुए BofA सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 1,840 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह टारगेट प्राइस बीएसई पर 21 अगस्त को शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है। वरुण बेवरेजेज, PepsiCo के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर्स में से एक है।
