Get App

Varun Beverages का शेयर छू सकता है ₹1840 का मार्क! BofA सिक्योरिटीज को दिख रहा खरीदारी का मौका

Varun Beverages Stock Price: अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 28.66 प्रतिशत बढ़कर 7333.67 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 5699.7 करोड़ रुपये था। ​जून 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.5 प्रतिशत बढ़कर 1261.8 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 1005.4 करोड़ रुपये था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 21, 2024 पर 4:16 PM
Varun Beverages का शेयर छू सकता है ₹1840 का मार्क! BofA सिक्योरिटीज को दिख रहा खरीदारी का मौका
Varun Beverages के शेयर 8 नवंबर 2016 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे।

Varun Beverages Share Price: बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज (BofA सिक्योरिटीज) का मानना है कि वरुण बेवरेजेज के शेयर में खरीद का मौका है। इसे देखते हुए BofA सिक्योरिटीज ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 1,840 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह टारगेट प्राइस बीएसई पर 21 अगस्त को शेयर के बंद भाव से 19 प्रतिशत ज्यादा है। वरुण बेवरेजेज, PepsiCo के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर्स में से एक है।

21 अगस्त को इसके शेयर में 3 प्रतिशत का उछाल दिखा। शेयर सुबह बढ़त के साथ ​बीएसई पर 1512.95 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत तक चढ़ा और 1553 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1544.55 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये है।

Varun Beverages के बिजनेस फंडामेंटल्स मजबूत

BofA सिक्योरिटीज का कहना है कि वरुण बेवरेजेज के शेयर की कीमत में हाल ही में आई गिरावट के बावजूद, कंपनी के बिजनेस फंडामेंटल्स मजबूत बने हुए हैं, जो खरीदारी के लिए बेहतर अवसर प्रस्तुत कर रहे हैं। कंपनी का बिजनेस मोमेंटम स्वस्थ बना हुआ है। इसके साथ ही BoFA सिक्योरिटीज ने डिस्ट्रीब्यूशन एक्सपेंशन, और डेयरी बेवरेजेज और एनर्जी/स्पोर्ट्स ड्रिंक्स जैसे नए प्रोडक्ट्स की शुरूआत से संभावित ग्रोथ की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म दक्षिण अफ्रीका और कांगो जैसे नए क्षेत्रों में भी विकास के अवसर देखती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें