Vedanta share price : वेदांता लिमिटेड के क्रेडिटर्स (ऋणदाता) आज मंगलवार 18 फरवरी को बैठक करके इस भारतीय माइनिंग ग्रुप को कम से कम पांच अलग-अलग कारोबारों में विभाजित करने की योजना पर अपना अंतिम फैसला देंगे। यह बैठक वेदांता ग्रुप के कारोबारी ढा़ंचे को सरल बनाने और इसके कर्ज को मैनेज करने में मदद करने के लिए महीनों से चल रहे प्रयास कि दिशा में एक अहम कदम है। इस मुद्दे पर कंपनी द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक कंपनी के सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड दोनों ऋणदाता 18 फरवरी को कंपनी के बहुप्रतीक्षित ओवरहाल योजना पर चर्चा करेंगे और उस पर मतदान करेंगे।