Get App

Vedanta के शेयरों में रिकॉर्ड डेट से पहले आई 6% की गिरावट, प्रति शेयर 19.50 रुपये के डिविडेंड का किया है ऐलान

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) के शेयर आज से एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) के तौर पर कारोबार कर रहे हैं, जिसके बाद उनमें 6% से अधिक की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2022 पर 3:38 PM
Vedanta के शेयरों में रिकॉर्ड डेट से पहले आई 6% की गिरावट, प्रति शेयर 19.50 रुपये के डिविडेंड का किया है ऐलान
Vedanta निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड के भुगतान पर कुल 7,250 करोड़ रुपये खर्च करेगी

Vedanta Shares: दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) के शेयरों में मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान NSE पर 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। यह गिरावट ऐसे दिन आई है, जब आज से एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) के तौर पर कारोबार कर रहे हैं। एक्स-डिविडेंड का मतलब उस तारीख है, जिसके बाद शेयर खरीदने से निवेशक को उस पर डिविडेंड (Dividend) का लाभ नहीं मिलेगा।

Vedanta ने पिछले हफ्ते मौजूदा वित्त वर्ष के लिए निवेशकों को दूसरी बार अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया था। इसके लिए उसने 27 जुलाई को रिकॉर्ड डेट (Record date) तय किया था। भारत में शेयरों के सेटलमेंट के लिए आमतौर पर 'T+2' सिस्टम चलता है। ऐसे में डिविडेंड के लिए एक्स-डेट एक दिन पहले होती है। किसी भी निवेशक को डिविडेंड का लाभ लेने के लिए एक्स-डिविडेंट डेट से पहले शेयर खरीदना होता है, तभी उसका नाम रिकॉर्ड डेट के दिन कंपनी के मेंबर ऑफ रजिस्टर में दर्ज हो पाता है।

जैसे Vedanta ने अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 27 जुलाई को रिकॉर्ड डेट तय किया। ऐसे में इसके लिए एक्स-डिविडेंड डेट एक दिन पहले यानी 26 जुलाई होगा। इसका मतलब है कि जिस निवेशक ने 25 जुलाई के तक वेदांता के शेयर को खरीदा होगा या उसे होल्ड किया होगा, वह डिविडेंड के लाभ लेने का योग्य होगा। वहीं एक्स-डिविडेंड डेट के दिन या उसके बाद शेयर खरीदने वाले निवेशकों को इस डिविडेंड का लाभ नहीं मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें