Vedanta Dividend: अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लेने जा रही है। कंपनी के बोर्ड की बैठक 2 सितंबर को होगी, जिसमें डिविडेंड पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने आज 28 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। वेदांता लिमिटेड ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 10 सितंबर 2024 तय की है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.45 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 465.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.82 लाख करोड़ रुपये है।