Bharti Airtel News : वोडाफोन आइडिया के बाद भारती एयरटेल ने भी स्पेक्ट्रम बकाए को इक्विटी में बदलने की मांग रखी है। सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल ने सरकार से कंपनियों के साथ एक जैसा व्यवहार करने को कहा है। इस मुद्दे पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने बताया कि Vi के बाद अब भारती एयरटेल ने सरकार से राहत की मांग की है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भारती एयरटेल की स्पेक्ट्रम बकाए को इक्विटी में बदलने की मांग की है। कंपनी ने Vi की तर्ज पर स्पेक्ट्रम पेमेंट पर राहत मांगी है।
