Vi share price : AGR मामले में वोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार चाहे तो AGR पर पुनर्विचार कर सकती है। ये पॉलिसी का मामला है। आज ये शेयर 3 फीसदी ऊपर कारोबार करता दिखा है। दूसरे टेलीकॉम शेयरों में भी रौनक देखने को मिली है। भारती एयरटेल लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया। इंडसटावर में भी 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। अगर AGR पर वोडाफोन आइडिया को सही में राहत मिल जाती है तो इसके कंपनी के लिए क्या मायने होंगे, इस पर बात करते हुए CNBC-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि Vi के 21 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। इसका मार्केट शेयर 17.8 फीसदी है। Vi को करीब 83,400 करोड़ AGR चुकाना है।
