Vijay Kedia Portfolio: स्टार निवेशक किन शेयरों की खरीदारी कर रहे और किसे बेच रहे, इस पर आम निवेशकों की निगाहें बनी रहती हैं। विजय केडिया की बात करें तो उन्होंने ऑटो सेक्टर की एक कंपनी के शेयर खरीदे हैं। उनके पोर्टफोलियो में पहले भी इसके शेयर थे लेकिन अब इसका वजन दोगुना हो गया है। यह कंपनी है कैमशॉफ्ट बनाने वाली प्रिसिशन कैमशॉफ्ट्स जिसमें सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक विजय केडिया के पास अब इसके 20 लाख शेयर हैं जो कंपनी की 2.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। उन्होंने इसके 10 लाख शेयर और खरीदे हैं। जून तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1.2 फीसदी थी। शेयर भाव की बात करें तो BSE पर यह 15 अक्टूबर को 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 257.45 रुपये (Precision Camshafts Share Price) पर बंद हुआ था। 4 महीने में इसमें 49 फीसदी की तेजी आई है।