Get App

VIP के लौटने वाले हैं अच्छे दिन, क्या शेयरहोल्डर्स को ओपन ऑफर में इनवेस्ट करना चाहिए?

अभी VIP के शेयरों में FY27 की अनुमानित कमाई के 38 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह Safari की 42.1 वैल्यूएशन से कम है। यह डील वीआईपी के 5,509 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर हुई है। यह सफारी के मार्केट कैपिटलाइजेशन से 48 फीसदी कम है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 3:50 PM
VIP के लौटने वाले हैं अच्छे दिन, क्या शेयरहोल्डर्स को ओपन ऑफर में इनवेस्ट करना चाहिए?
बीते एक साल में वीआईपी के शेयरों ने कोई रिटर्न नहीं दिया है।

वीआईपी की ओनरशिप में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कंपनी ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बता दिया है। कई इनवेस्टमेंट कंपनियां वीआईपी के प्रमोटर्स से करीब 32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी हैं। इसके बाद उन्हें ओपन ऑफर लाना होगा। यह डील प्रति शेयर 388 रुपये के भाव पर हुई है। यह कीमत 11 जुलाई को वीआईपी के शेयर की बंद कीमत से 15 फीसदी कम है। इस खबर से 14 जुलाई को वीआईपी के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिला। दिन में करीब 3 बजे कंपनी के शेयर की कीमत 5.23 फीसदी चढ़कर 480.75 रुपये चल रही थी।

वैल्यूएशन सफारी के मुकाबले कम

अभी VIP के शेयरों में FY27 की अनुमानित कमाई के 38 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। यह Safari की 42.1 वैल्यूएशन से कम है। यह डील वीआईपी के 5,509 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर हुई है। यह सफारी के मार्केट कैपिटलाइजेशन से 48 फीसदी कम है। हालांकि, वीआईपी इंडिया में तेजी से बढ़ते लगेज मार्केट की लीडर है। लेकिन, यह सच है कि पिछले कुछ सालों में वीआईपी का प्रदर्शन कमजोर रहा है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी में भी कमी आई है।

कंपनी के अच्छे दिन लौट सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें