वीआईपी की ओनरशिप में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। कंपनी ने इस बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बता दिया है। कई इनवेस्टमेंट कंपनियां वीआईपी के प्रमोटर्स से करीब 32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी हैं। इसके बाद उन्हें ओपन ऑफर लाना होगा। यह डील प्रति शेयर 388 रुपये के भाव पर हुई है। यह कीमत 11 जुलाई को वीआईपी के शेयर की बंद कीमत से 15 फीसदी कम है। इस खबर से 14 जुलाई को वीआईपी के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिला। दिन में करीब 3 बजे कंपनी के शेयर की कीमत 5.23 फीसदी चढ़कर 480.75 रुपये चल रही थी।