Get App

VIP Industries Shares: प्रमोटर 15% सस्ते भाव पर बेच रहे हिस्सेदारी, शेयर 5% टूटा, निवेशकों में हड़कंप

VIP Industries Shares: वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जुलाई को 5% तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि कंपनी के प्रमोटरों ने अपनी 32% हिस्सेदारी बेचने के लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। इस हिस्सेदारी को शेयर के शुक्रवार के बंद भाव से करीब 15% सस्ते भाव पर बेचा जा रहा है, जिससे निवेशकों में चिंता देखी जा रही है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 14, 2025 पर 10:33 AM
VIP Industries Shares: प्रमोटर 15% सस्ते भाव पर बेच रहे हिस्सेदारी, शेयर 5% टूटा, निवेशकों में हड़कंप
VIP Industries Shares: कई प्राइवेट इक्विटी फर्में मिलकर VIP इंडस्ट्रीज के प्रमोटरों की 32% हिस्सेदारी को खरीदने वाली हैं

VIP Industries Shares: वीआईपी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आज 14 जुलाई को 5% तक की गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि कंपनी के प्रमोटरों ने अपनी 32% हिस्सेदारी बेचने के लिए एक शेयर परचेज एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए। इस हिस्सेदारी को शेयर के शुक्रवार के बंद भाव से करीब 15% सस्ते भाव पर बेचा जा रहा है, जिससे निवेशकों में चिंता देखी जा रही है।

3,200 करोड़ रुपये की डील

शेयर परचेज एग्रीमेंट के मुताबिक, कई प्राइवेट इक्विटी फर्में मिलकर VIP इंडस्ट्रीज के प्रमोटरों की 32% हिस्सेदारी को खरीदने वाली हैं। इनमें मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी फंड IV, मल्टीपल्स प्राइवेट इक्विटी गिफ्ट फंड IV, संविभाग सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, मिथुन सचेती और सिद्धार्थ सचेती शामिल हैं। इसके साथ ही वे कंपनी में अतिरिक्त 26% तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएंगे।

इस डील के लिए शेयर का भाव, मौजूदा भाव से करीब 15% कम 388 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। इस हिसाब से 32% हिस्सेदारी के लिए कुल 1,763 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं ओपन ऑफर के तहत इन्हें 3.7 करोड़ अतिरिक्त शेयरों की खरीदारी के लिए 1,437 करोड़ रुपये और खर्च होंगे। इस तरह, कुल 58% हिस्सेदारी के लिए डील की कुल वैल्यू 3,200 करोड़ रुपये हो जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें