Vishal Mega Mart Shares: रिटेल चेन ऑपरेटर विशाल मेगा मार्ट की दो ब्रोकरेज फर्मों ने कवरेज शुरू की और इसका आज शेयरों पर भी असर दिख रहा है। दोनों ही ब्रोकरेज फर्मों जेफरीज (Jefferies) और बर्न्स्टीन (Bernstein) का विशाल मेगा मार्ट पर रुझान अलग-अलग है। इसके चलते विशाल मेगा मार्ट के शेयरों पर दबाव दिखा। आज बीएसई पर यह 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 102.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके 78 रुपये के शेयर घरेलू मार्केट में 18 दिसंबर 2024 को लिस्ट हुए थे। इसे कवर करने वाले नौ एनालिस्ट्स में से सात ने खरीदारी, एक ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।