Get App

Vishal Mega Mart Shares: शेयर ऊपर जाएगा या नीचे? विशाल मेगा मार्केट में निवेश से पहले चेक करें ये डिटेल्स

Vishal Mega Mart Shares: पिछले साल दिसंबर 2024 में लिस्ट हुई विशाल मेगा मार्ट की दो ब्रोकरेज फर्मों ने कवरेज शुरू की है लेकिन दोनों का नजरिया अलग-अलग है। जानिए कि दोनों ब्रोकरेज फर्मों के रुझान विशाल मेगा मार्ट को लेकर क्या हैं और अलग-अलग क्यों हैं? बुल और बेयर केस में इसका शेयर किस भाव तक जा सकता है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 09, 2025 पर 4:03 PM
Vishal Mega Mart Shares: शेयर ऊपर जाएगा या नीचे? विशाल मेगा मार्केट में निवेश से पहले चेक करें ये डिटेल्स
ब्रोकरेज फर्मों जेफरीज (Jefferies) और बर्न्स्टीन (Bernstein) का विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) पर रुझान अलग-अलग है।

Vishal Mega Mart Shares: रिटेल चेन ऑपरेटर विशाल मेगा मार्ट की दो ब्रोकरेज फर्मों ने कवरेज शुरू की और इसका आज शेयरों पर भी असर दिख रहा है। दोनों ही ब्रोकरेज फर्मों जेफरीज (Jefferies) और बर्न्स्टीन (Bernstein) का विशाल मेगा मार्ट पर रुझान अलग-अलग है। इसके चलते विशाल मेगा मार्ट के शेयरों पर दबाव दिखा। आज बीएसई पर यह 1.72 फीसदी की गिरावट के साथ 102.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके 78 रुपये के शेयर घरेलू मार्केट में 18 दिसंबर 2024 को लिस्ट हुए थे। इसे कवर करने वाले नौ एनालिस्ट्स में से सात ने खरीदारी, एक ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।

Jefferies क्यों है Vishal Mega Mart पर बुलिश?

जेफरीज का कहना है कि विशाल मार्ट का रिटेल फार्मेट कंप्लीट शॉपिंग डेस्टिनेशन यानी एक ही छत के नीचे पूरा मार्केट है जिसमें इसके खुद के लिए लेबल वाले प्रोडक्ट्स अधिक होते हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का स्टोर-लेवल इकनॉमिक्स मजबूत है और नए आउटलेट्स दो साल से भी कम समय में निवेश लागत वसूल ले रहे हैं। जेफरीज का अनुमा है कि वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के बीच इसकी कमाई सालाना 27 फीसदी के करीब चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ेगी। ब्रोकरेज का कहना है कि इसकी बैलेंस शीट नेट कैश स्थिति में है और रिटर्न रेश्यो भी इंडस्ट्री में सबसे ऊपर है। इन सब बातों को देखते हुए जेफरीज ने 125 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है।

विशाल मेगा मार्ट पर Bernstein क्यों है बेयरेश?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें