Get App

₹10488 करोड़ की डील से हाहाकार, 7% टूट गया Vishal Mega Mart का शेयर

Vishal Mega Mart Shares Fall: हाइपरमार्केट चेन विशाल मेगा मार्केट के शेयर आज ₹10488 करोड़ की ब्लॉक डील पर धड़ाम से गिर गए। गिरावट इतनी तेज रही कि निवेशकों की करीब 8% पूंजी ही घट गई। चेक करें कि पिछले साल दिसबंर 2024 में लिस्ट हुई इस स्टॉक की ब्लॉक डील के तहत शेयर किसने और किस भाव पर बेचे?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 11:17 AM
₹10488 करोड़ की डील से हाहाकार, 7% टूट गया Vishal Mega Mart का शेयर
Vishal Mega Mart Shares Fall: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि निवेशकों की करीब 8% पूंजी साफ हो गई।

Vishal Mega Mart Shares Fall: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि निवेशकों की करीब 8% पूंजी साफ हो गई। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर काफी कमजोर स्थिति में हैं। यह आंधी एक ब्लॉक डील के चलते आई जिसमें करीब ₹10500 करोड़ के शेयरों का लेन-देन हुआ। इस लेन-देन के चलते निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। इसके चलते इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 7.85% टूटकर ₹115.10 पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह 4.96% की गिरावट के साथ ₹118.70 के भाव पर है।

किस भाव पर हुई Vishal Mega Mart में ब्लॉक डील?

विशाल मेगा मार्ट के शेयरों की ब्लॉक डील के तहत 93.58 करोड़ शेयरों यानी 20% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लेन-देन हुआ। ₹10488 करोड़ की इस ब्लॉक डील के तहत ₹115 के औसत भाव पर लेन-देन हुआ। इस ब्लॉक डील के तहत किसने शेयर खरीदे और बेचे, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि विशाल मेगा मार्ट की प्रमोटर एंटिटी Samayat Services अपनी 10% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने वाली है। यह पार्टनर्स ग्रुप और केदारा कैपिटल की इंवेस्टमेंट वेईकल है।

पहले यह डील ₹5000 करोड़ की होनी थी लेकिन फिर मंगलवार की सुबह इसे बढ़ाकर ₹9,900 कर दिया। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से विशाल मेगा मार्ट में Samayat Services की 74.55% हिस्सेदारी है। खास बात ये है कि ब्लॉक डील शेयरहोल्डर्स का लॉक-इन खत्म होने के ठीक एक दिन बाद हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले इसके 256.2 करोड़ शेयरों यानी 56% आउटस्टैंडिंड इक्विटी का लॉक-इन खत्म हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें