Vishal Mega Mart Shares Fall: विशाल मेगा मार्ट के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि निवेशकों की करीब 8% पूंजी साफ हो गई। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर काफी कमजोर स्थिति में हैं। यह आंधी एक ब्लॉक डील के चलते आई जिसमें करीब ₹10500 करोड़ के शेयरों का लेन-देन हुआ। इस लेन-देन के चलते निवेशक धड़ाधड़ शेयर बेचने लगे। इसके चलते इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 7.85% टूटकर ₹115.10 पर आ गया। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद यह 4.96% की गिरावट के साथ ₹118.70 के भाव पर है।