Get App

VIX में 20% गिरावट से आप भी हैरान है? यहां जानिए क्या है इसकी असल वजह

कारोबार के दौरान VIX में गिरावट ने हैरान कर दिया है। ज्यादातर ट्रेडर्स को इसका मतलब समझ में नहीं आ रहा। खासकर बहुत बड़े इवेंट (लोकसभा चुनाव के नतीजे) से पहले वीआईएक्स में इतनी तेज गिरावट की उम्मीद नहीं थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2024 पर 7:20 PM
VIX में 20% गिरावट से आप भी हैरान है? यहां जानिए क्या है इसकी असल वजह
वीआईएक्स की रीडिंग बहुत कम होने का मतलब है कि ऑप्शंस के लिए पर्याप्त डिमांड नहीं है।

एक बड़े इवेंट से पहले वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) में कारोबार के दौरान 20 फीसदी की गिरावट ने ट्रेडर्स को हैरान कर दिया है। VIX को डर का पैमाना भी माना जाता है। यह बताता है कि अगले कुछ हफ्तों में ट्रेडर्स मार्केट में कितना उतारचढ़ाव की उम्मीद कर रहे हैं। इसकी रीडिंग जितनी ज्यादा होती है, उतारचढ़ाव की संभावना उतनी ज्यादा होती है। इस तरह यह बात समझ में नहीं आती कि मार्केट को लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) से पहले और उसके बाद किसी तरह के उतारचढ़ाव की उम्मीद नहीं है।

बहुत कम रीडिंग का मतलब 

वीआईएक्स की रीडिंग बहुत कम होने का मतलब है कि ऑप्शंस के लिए पर्याप्त डिमांड नहीं है। इसका मतलब यह भी है कि बहुत कम ट्रेडर्स अपनी पॉजिशन हेज करना चाहते हैं। वीआईएक्स की कम रीडिंग का मतलब यह निकलता है कि ट्रेडर्स आत्मसंतुष्ट हैं या मार्केट में स्टैबिलिटी रहने की पर्याप्त वजह है। बाजार के एक्सपर्ट्स का मानना है कि VIX में तेज गिरावट का मतलब यह है कि आगे मार्केट ऊपर या नीचे किसी भी दिशा में बड़ा कदम बढ़ा सकता है।

यह हो सकती है असल वजह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें