Get App

Voda Idea Share Price: DoT ने मांगी ₹6090 करोड़ की बैंक गारंटी, फिर भी इस कारण शेयरों में आया 4% का उछाल

Voda Idea Share Price: वित्तीय दबावों से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (DoT) ने वोडाफोन आइडिया को 6090 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने को कहा है। इस डिमांड के बावजूद वोडा आइडिया के शेयर रॉकेट बन गए, जानिए ऐसा क्यों और इसे कब तक देना है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 11:08 AM
Voda Idea Share Price: DoT ने मांगी ₹6090 करोड़ की बैंक गारंटी, फिर भी इस कारण शेयरों में आया 4% का उछाल
टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने Voda Idea से ₹6,090 करोड़ की बैंक गारंटी देने के लिए कहा है और इसके पालन के लिए 10 मार्च की समयसीमा तय की है।

Voda Idea Share Price: डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस (DoT) ने वोडाफोन आइडिया को 6090 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने को कहा है। इसके लिए टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया को एक डेडलाइन भी दी गई है। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। इसके चलते शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला क्योंकि कंपनी इसे लेकर लंबे समय से टेलीकॉम डिपार्टमेंट से बातचीत कर रही थी। फिलहाल बीएसई पर यह 3.92 फीसदी की बढ़त के साथ 8.74 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 4.16 फीसदी के उछाल के साथ 8.76 रुपये तक पहुंच गया था। पिछले साल 28 जून 2024 को यह एक साल के हाई 19.15 रुपये और 22 नवंबर 2024 को एक साल के निचले स्तर 6.60 रुपये पर था।

Voda Idea को कब तक देनी है बैंक गांरटी?

टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने वोडा आइडिया से ₹6,090 करोड़ की बैंक गारंटी देने के लिए कहा है और इसके पालन के लिए 10 मार्च की समयसीमा तय की है। यह बैंक गारंटी 2015 के बाद वोडा आइडिया को मिले स्पेक्ट्रम के लिए एक बार में कम पेमेंट को कवर करने के लिए है। कंपनी पर वित्तीय दबाव को कम करने के लिए सरकार ने वोडा आइडिया को पूरी बैंक गारंटी देने की बजाय ₹5,493 करोड़ का नकद भुगतान करने का विकल्प दिया है। अब कंपनी को दोनों विकल्पों में से एक चुनना ही और टेलीकॉम डिपार्टमेंट के आदेश का पालन करना होगा।

अब जो स्पेक्ट्रम लिए, उसमें बैंक गारंटी की जरूरत खत्म

सब समाचार

+ और भी पढ़ें