Vodafone Idea: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 14.80 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 166 करोड़ शेयर जुटाने को मंजूरी दी है। इसके तहत प्रेफरेंशियल आधार पर कुल 2,458 करोड़ के शेयर जुटाए जा सकते हैं। वोडाफोन आइडिया ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी नोकिया सॉल्यूशंस और नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 1,520 करोड़ रुपये के कुल 102.7 करोड़ शेयर आवंटित करेगी। बाकी 63.37 करोड़ शेयर एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आवंटित किए जाएंगे, जिसकी कुल वैल्यू 938 करोड़ रुपये होगी।
