Vodafone Idea के इनवेस्टर्स और ट्रेडर्स कंफ्यूज हैं कि वो इस शेयर में बने रहें या निकल जाएं। एक तरफ कंपनी 18,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए FPO ला रही है जबकि दूसरी ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि ये शेयर टूटकर 5 रुपए तक आ सकते हैं। जबकि दिलचस्प है कि Vodafone Idea ने अपने FPO का प्राइस बैंड 10-11 रुपए तय किया है। Vodafone Idea का FPO 18 अप्रैल को खुलेगा और 22 अप्रैल को बंद होगा। जबकि एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 16 अप्रैल को खुलने वाला है। अगर आपके पास भी Vodafone Idea के शेयर हैं या फिर आप इसके FPO में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए कि क्यों ये खतरनाक साबित हो सकता है।