Get App

Vodafone Idea का शेयर गिरकर आ सकता है 5 रुपए पर! लेकिन कंपनी ने FPO का प्राइस बैंड रखा ₹10-11, अब निवेशक बेचें या खरीदें

एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि बोर्ड ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, गुजरात के साथ रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) को अपनाने और दाखिल करने को मंजूरी दे दी है एफपीओ के लिए प्राइस बैंड भी सामने आ चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2024 पर 5:57 PM
Vodafone Idea का शेयर गिरकर आ सकता है 5 रुपए पर! लेकिन कंपनी ने FPO का प्राइस बैंड रखा ₹10-11, अब निवेशक बेचें या खरीदें
कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया अब फंड जुटाने की कोशिश में लगी हुई है।

Vodafone Idea के इनवेस्टर्स  और ट्रेडर्स कंफ्यूज हैं कि वो इस शेयर में बने रहें या निकल जाएं। एक तरफ कंपनी 18,000 करोड़ रुपए जुटाने के लिए FPO ला रही है जबकि दूसरी ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि ये शेयर टूटकर 5 रुपए तक आ सकते हैं। जबकि दिलचस्प है कि Vodafone Idea ने अपने FPO का प्राइस  बैंड 10-11 रुपए तय किया है। Vodafone Idea का FPO 18 अप्रैल को खुलेगा और 22 अप्रैल को बंद होगा। जबकि एंकर इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू 16 अप्रैल को खुलने वाला है। अगर आपके पास भी Vodafone Idea के शेयर हैं या फिर आप इसके FPO में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए कि क्यों ये खतरनाक साबित हो सकता है।

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने आशंका जताई है कि  Vodafone Idea के शेयर अपने मौजूदा लेवल से 60 फीसदी टूटकर 5 रुपए तक आ सकते हैं। Vodafone Idea के शेयर 12 अप्रैल को 1.54 फीसदी तेजी के साथ 13.15 रुपए पर बंद हुए हैं। ब्रोकरेज फर्म CLSA ने 5 रुपए के टारगेट के साथ Vodafone Idea को बेचने की सलाह दी है। जबकि दूसरी तरफ कंपनी अपने FPO से 18,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।

आखिरी ऐसी क्या वजह है जिसकी वजह से  Vodafone Idea के शेयर पिट सकते हैं? Vodafone Idea के ग्राहक लगातार उसका साथ छोड़ रहे हैं। पिछले 12 महीनों में 17 लाख ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया का साथ छोड़ दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह FY24 के पहले नौ महीनों में ₹1,300 करोड़ या $0.2 अरब के कम कैपिटल एक्सपेंडिचर के कारण है। फर्म के बोर्ड ने बिड़ला ग्रुप एंटिटी को ₹2,080 करोड़ के प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट को भी मंजूरी दे दी है और फर्म की ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल को ₹1 लाख करोड़ तक बढ़ा रहा है। कंपनी इन प्रस्तावों पर 8 मई को एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।

इसके बाद भी अगर आप  Vodafone Idea के शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके प्राइस बैंड के बारे में जान लीजिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें