Get App

Vodafone Idea चाहती है AGR बकाए में ₹30000 करोड़ की राहत, शेयर 3% उछला

Vodafone Idea Share Price: टेलिकॉम सेक्टर की परेशानियों का हवाला देते हुए कंपनी का दावा है कि अतिरिक्त सरकारी मदद के बिना यह सेक्टर बर्बाद हो जाएगा। वोडाफोन आइडिया में 59 लाख से अधिक छोटे शेयरधारक हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 15, 2025 पर 5:28 PM
Vodafone Idea चाहती है AGR बकाए में ₹30000 करोड़ की राहत, शेयर 3% उछला
Vodafone Idea ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है।

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea) के शेयरों में गुरुवार, 15 मई को BSE पर लगभग 4% तक की तेजी आई और कीमत 7.27 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 3.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 7.23 रुपये पर सेटल हुआ। ऐसी खबर है कि कंपनी अपने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) बकाया में और राहत चाहती है। इसके लिए कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है। वोडाफोन आइडिया ने अपनी याचिका में AGR पर पहले के फैसले का हवाला दिया है और बकाए में 30,000 करोड़ रुपये से अधिक को माफ करने की मांग की है। कंपनी ने विशेष रूप से AGR लेवी में पेनल्टी कंपोनेंट पर जुर्माना और ब्याज माफ करने की मांग की है।

वोडाफोन आइडिया का तर्क है कि AGR फैसले द्वारा लगाई गई बाधाओं के कारण सरकार आगे राहत नहीं दे सकती है। याचिका में आगे दावा किया गया है कि सरकार अब प्रभावी रूप से कंपनी में एक साझेदार है। वोडाफोन आइडिया ने AGR और स्पेक्ट्रम बकाया के बदले सरकार को हिस्सेदारी दी है। अब कंपनी में सरकार के पास 49% इक्विटी स्टेक है।

19 मई को होगी सुनवाई

दूरसंचार क्षेत्र की परेशानियों का हवाला देते हुए Vodafone Idea का दावा है कि अतिरिक्त सरकारी मदद के बिना यह सेक्टर बर्बाद हो जाएगा। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया है। सुनवाई 19 मई के लिए निर्धारित की गई है। वोडाफोन आइडिया ने पिछले साल अपने सबसे बड़े फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) और प्रमोटर्स की ओर से निवेश के जरिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें