Voda Idea Q4 Result: कर्ज के बोझ से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के लिए मार्च तिमाही में कुछ मायनों में अच्छी रही क्योंकि कंपनी का शुद्ध घाटा गिरकर ₹7,166.1 करोड़ पर आ गया। कंपनी ने 30 मई की आधी रात के लगभग एक्सचेंज फाइलिंग में वित्तीय सेहत का आंकड़ा जारी किया। इसके अलावा कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि बोर्ड ने ₹20000 करोड़ तक के फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है जिस पर अभी शेयरहोल्डर्स की और नियामकीय मंजूरी लेनी बाकी है।।