Get App

Vodafone Idea Block Deal: ब्लॉक डील में बिके वोडोफोन आइडिया के ₹2,000 करोड़ के शेयर, 3% से ज्यादा टूटा भाव

Vodafone Idea Share Block Deal: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में शुक्रवार 26 अप्रैल एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 3 फीसदी से अधिक टूट गए। ब्लॉक डील में वोडाफोन आइडिया के करीब 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों का लेनदेन हुआ। माना जा रहा है कि इन शेयरों को ATC टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर ने बेचा है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 26, 2024 पर 1:14 PM
Vodafone Idea Block Deal: ब्लॉक डील में बिके वोडोफोन आइडिया के ₹2,000 करोड़ के शेयर, 3% से ज्यादा टूटा भाव
Vodafone Idea Shares: मार्च तिमाही तक ATC टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के पास वोडाफोन की 2.8% हिस्सेदारी थी

Vodafone Idea Share Block Deal: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में शुक्रवार 26 अप्रैल एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली, जिसके बाद कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 3 फीसदी से अधिक टूट गए। ब्लॉक डील में वोडाफोन आइडिया के करीब 2,000 करोड़ रुपये के शेयरों का लेनदेन हुआ। यह कंपनी की कुल हिस्सेदारी का कीरब 3 प्रतिशत है। मनीकंट्रोल इस डील में शेयर खरीदने और बेचने वालों की तुरंत पहचान नहीं कर सका। इससे पहले हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने एक रिपोर्ट में बताया था कि वोडाफोन आइडिया के शेयरों में शुक्रवार को एक ब्लॉक डील हो सकती है।

रिपोर्ट में कहा गया था कि इस ब्लॉक डील के जरिेए ATC टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर, कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच सकती है। मार्च तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, ATC टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के पास वोडाफोन की 2.8 फीसदी हिस्सेदारी है। इसने हाल में वोडाफोन के डेबेंचर्स को इक्विटी शेयर में कनवर्ट किया था।

दोपहर 12.30 बजे के करीब, वोडाफोन आइडिया के शेयर NSE पर 3.24 फीसदी की गिरावट के साथ 13.45 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 20.88 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

वोडाफोन आइडिया के FPO शेयर एक दिन पहले 25 अप्रैल को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे। आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी ने इस FPO के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाए। यह देश का अबतक का सबसे बड़ा FPO है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें