Get App

Vodafone Idea के शेयरों में बड़ी डील, 10 ट्रांजैक्शन में बेचे गए ₹823 करोड़ के शेयर, भाव 5% टूटा

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार 25 अप्रैल को कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक टूटकर 7.46 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में टेलीकॉम कंपनी के लगभग 103 करोड़ शेयरों को लेनदेन हुआ

Vikrant singhअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 2:41 PM
Vodafone Idea के शेयरों में बड़ी डील, 10 ट्रांजैक्शन में बेचे गए ₹823 करोड़ के शेयर,  भाव 5% टूटा
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 59.06 लाख छोटे निवेशकों ने पैसा लगाया हुआ है

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर शुक्रवार 25 अप्रैल को कारोबार के दौरान 5 फीसदी से अधिक टूटकर 7.46 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील में टेलीकॉम कंपनी के लगभग 103 करोड़ शेयरों को लेनदेन हुआ, जो कंपनी की 1.44 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इन शेयरों की खरीद-फरोख्त कुल 10 ट्रांजैक्शन में हुई।

इन शेयरों को 7.98 रुपये से औसत भाव पर खरीदा-बेचा गया, जिससे इस ट्रांजैक्शन की कुल वैल्यू करीब 823 करोड़ रुपये बैठती है। हालांकि इन शेयरों के खरीदारों और बेचने वालों के नाम से जुड़ी जानकारी खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आई थी।

वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में सरकार के 36,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के स्पेक्ट्रम बकाये को इक्विटी शेयरों में बदल दिया है। इसके बाद, कर्ज में डूबी इस टेलीकॉम ऑपरेटर में सरकार की हिस्सेदारी बढ़कर 48.99% हो गई है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया ने जनवरी महीने में 13.4 लाख यूजर्स को खो दिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें