Voda Idea News: वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) और नोकिया के बीच जल्द ही बकाए को लेकर सेटलमेंट हो सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड की नोकिया के करीब 1500 करोड़ रुपये के ऑपरेशनल ड्यू के सेटलमेंट को लेकर वोडा आइडिया ने एक प्रस्ताव पेश किया है। यह बकाया दिसंबर 2025 तक कई नगद किश्तों में चुकाया जाएगा। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि नोकिया ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है कि नहीं। हाल ही में वोडा आइडिया ने नोकिया को प्रिफरेंशियल इश्य़ू के जरिए 102.7 करोड़ शेयर जारी किए थे और करीब 1520 करोड़ रुपये यानी अपना आधा बकाया क्लियर कर दिया।