Get App

Voda Idea-Nokia Talk: वोडा आइडिया ने नोकिया को भेजा यह प्रस्ताव, खुलासे पर शेयर बने रॉकेट

Voda Idea News: शुरुआती सुस्ती के बाद एक खुलासे पर वोडा आइडिया के शेयर रॉकेट बन गए। टेलीकॉम कंपनी ने एक वेंडर नोकिया को एक प्रस्ताव भेजा है जिसके चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि नोकिया ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है कि नहीं। जानिए क्या है इस प्रस्ताव में जिसने वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी के शेयरों के लिए माहौल पॉजिटिव कर दिया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 29, 2024 पर 4:01 PM
Voda Idea-Nokia Talk: वोडा आइडिया ने नोकिया को भेजा यह प्रस्ताव, खुलासे पर शेयर बने रॉकेट
Voda Idea News: वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) और नोकिया के बीच जल्द ही बकाए को लेकर सेटलमेंट हो सकता है।

Voda Idea News: वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) और नोकिया के बीच जल्द ही बकाए को लेकर सेटलमेंट हो सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड की नोकिया के करीब 1500 करोड़ रुपये के ऑपरेशनल ड्यू के सेटलमेंट को लेकर वोडा आइडिया ने एक प्रस्ताव पेश किया है। यह बकाया दिसंबर 2025 तक कई नगद किश्तों में चुकाया जाएगा। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि नोकिया ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया है कि नहीं। हाल ही में वोडा आइडिया ने नोकिया को प्रिफरेंशियल इश्य़ू के जरिए 102.7 करोड़ शेयर जारी किए थे और करीब 1520 करोड़ रुपये यानी अपना आधा बकाया क्लियर कर दिया।

19 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में जारी कंपनी के लेटेस्ट शेयरहोल्डरिंग स्ट्रक्चर के मुताबिक शेयर एलोकेशन के बाद अब वोडा आइडिया में नोकिया के स्थानीय यूनिट नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया की हिस्सेदारी 1.47 फीसदी है। वहीं इस प्रिफरेंशियल इश्यू के पहले वोडा आइडिया पर नोकिया का करीब 3000 करोड़ रुपये बकाया था।

Vodafone Idea Share Price : शेयरों को मिला तगड़ा सपोर्ट

नोकिया के बकाए को क्लियर करने के प्रस्ताव ने वोडा आइडिया के शेयरों में जमकर चाबी भरी है। आज BSE पर इसके शेयर 0.50 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 16.06 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। हालांकि इंट्रा-डे में यह 2.75 फीसदी उछलकर 16.42 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें