Get App

Airtel या Voda Idea? एक्सपर्ट ने बताया किस शेयर में निवेश से होगी बंपर कमाई

Voda Idea Shares: वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक तेजी आई। एक महीने में यह करीब 33 फीसदी मजबूत हुआ है और अब जेएम फाइनेंशियल एनालिस्ट का मानना है कि इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है। हालांकि सवाल ये भी उठता है कि यह किस भाव तक जाएगा और इसमें पैसे लगाएं या एयरटेल में?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 03, 2024 पर 11:16 PM
Airtel या Voda Idea? एक्सपर्ट ने बताया किस शेयर में निवेश से होगी बंपर कमाई
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने Voda Idea को अपग्रेड कर दिया है। सिटी ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 15 रुपये से बढ़ाकर 23 रुपये कर दिया है। बुल केस में इसकेशेयर 28 रुपये तक उछल सकते हैं।

Voda Idea Shares: वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयरों में आज 3 फीसदी से अधिक तेजी आई। एक महीने में यह करीब 33 फीसदी मजबूत हुआ है और अब जेएम फाइनेंशियल एनालिस्ट का मानना है कि इसकी तेजी अभी थमने वाली नहीं है। वोडा आइडिया के शेयर आज NSE पर 2.35 फीसदी की 17.42 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 3.82 फीसदी के उछाल के साथ 17.67 रुपये के भाव (Voda Idea Share Price) तक पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 13 जुलाई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 7.15 रुपये और पिछले महीने 28 जून 2024 को एक साल के हाई 19.18 रुपये पर था।

₹28 तक पहुंच सकता है Voda Idea का शेयर

सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में जेएम फाइनेंशियल के एनालिस्ट राहुल शर्मा ने कहा कि टेक्निकल सेटअप के हिसाब से लगातार तीसरे महीने वोडा आइडिया के शेयरों की ट्रेडिंग में वॉल्यूम एक्टिविटी बढ़ी है। इसमें बुलिश संकेत दिख रहा है और अपसाइड इसमें 24-28 रुपये के टारगेट प्राइस पर पैसे लगाए जा सकते हैं। राहुल के मुताबिक टैरिफ हाइक के चलते वोडा आइडिया की वित्तीय सेहत को सपोर्ट मिलेगा। उन्होंने तो भारती एयरटेल को बेचने और वोडा आइडिया में पैसे लगाने की सलाह दे डाली है।

इन तीन बातों पर रहेगी नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें