Get App

Voda Idea पर सिटी का जबरदस्त बुलिश रुझान, इस भाव तक जाएगा शेयर

Voda Idea Shares: खरीदारी के माहौल में वित्तीय दबावों से जूझ रही दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडा आइडिया के शेयर आज रॉकेट बन गए। शुरुआत कारोबार में ही यह करीब 4 फीसदी उछल गया। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी तो इसे लेकर जबरदस्त बुलिश है। चेक करें कि वोडा आइडिया के शेयर किस भाव तक ऊपर जा सकते हैं?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 4:03 PM
Voda Idea पर सिटी का जबरदस्त बुलिश रुझान, इस भाव तक जाएगा शेयर
Voda Idea को कवर करने वाले 21 एनालिस्ट्स में से 11 ने इसे सेल रेटिंग दी है जबकि पांच ने खरीदारी और पांच ने होल्ड रेटिंग दी है।

Voda Idea Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वोडा आइडिया को हाई रिस्क के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका वोडा आइडिया के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और इंट्रा-डे में यह तीन फीसदी से अधिक उछल गया। आज बीएसई पर यह 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 7.33 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.48 फीसदी के उछाल के साथ 7.43 पर पहुंच गया था। सिर्फ वोडा आइडिया ही नहीं बल्कि इंडस टावर्स पर भी सिटी बुलिश है जिसके चलते शेयर इंट्रा-डे में आज 2.18 फीसदी उछलकर 381.55 रुपये पर पहुंच गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 379.30 रुपये पर है।

वोडा आइडिया में निवेश के लिए क्या है टारगेट प्राइस?

सिटी ने वोडा आइडिया के लिए 12 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। सिटी ने अपने हालिया नोट में कहा कि 3700 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाए के इक्विटी में बदलने से सरकार की हिस्सेदारी कंपनी में बढ़कर 49 फीसदी हो गई है। इसके अलावा क्रेडिट रेटिंग एजेंसी इक्रा ने भी इसे अपग्रेड कर इंवेस्टमेंट ग्रेड (बीबीबी-) की रेटिंग दी है जिससे इसकी बैंक से कर्ज जुटाने की कोशिशों को सपोर्ट मिला है। 9 अप्रैल को वोडा आइडिया ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी और सब्सक्राइबर्स जोड़ने से इसकी रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का कहना है कि ARPU (प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू) में ग्रोथ की अच्छी गुंजाइश है। वोडा आइडिया ने तीन साल में 50 हजार-55 हजार करोड़ रुपये के कैपेक्स प्लान का ऐलान किया है।

क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें