Voda Idea Shares: वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वोडा आइडिया को हाई रिस्क के साथ खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका वोडा आइडिया के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और इंट्रा-डे में यह तीन फीसदी से अधिक उछल गया। आज बीएसई पर यह 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 7.33 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.48 फीसदी के उछाल के साथ 7.43 पर पहुंच गया था। सिर्फ वोडा आइडिया ही नहीं बल्कि इंडस टावर्स पर भी सिटी बुलिश है जिसके चलते शेयर इंट्रा-डे में आज 2.18 फीसदी उछलकर 381.55 रुपये पर पहुंच गए। फिलहाल बीएसई पर यह 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 379.30 रुपये पर है।
