Get App

Vodafone Idea Shares: जून तिमाही के नतीजे पर शेयरों की शानदार रिकवरी, एक साल के निचले स्तर से 9% का उछाल

Vodafone Idea Shares: भारी कर्ज के बोझ से दबी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज खरीदारी का तगड़ा रुझान दिखा। जून तिमाही के कारोबारी नतीजे पर इसके शेयर एक साल के निचले स्तर से शानदार रिकवर हुए हैं। चेक करें वोडा आइडिया की कारोबारी सेहत कैसी है और एक साल में इसके शेयरों की चाल कैसी रही?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 4:06 PM
Vodafone Idea Shares: जून तिमाही के नतीजे पर शेयरों की शानदार रिकवरी, एक साल के निचले स्तर से 9% का उछाल
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर एक कारोबारी दिन पहले टूटकर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए थे। हालांकि अब चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे आने के बाद आज इसके शेयरों में अच्छी रिकवरी हुई।

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर एक कारोबारी दिन पहले टूटकर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए थे। हालांकि अब चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे आने के बाद आज इसके शेयरों में अच्छी रिकवरी हुई। मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का घाटा कम हुआ है, जिसके चलते आज इसके शेयर 8% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 5.37% की बढ़त के साथ ₹6.48 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.78% के उछाल के साथ ₹6.69 पर पहुंच गया था।

Vodafone Idea के लिए कैसी रही जून तिमाही?

जून तिमाही में तिमाही आधार पर वोडाफोन आइडिया का शुद्ध घाटा ₹7166 करोड़ से घटकर ₹6608 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी को ₹11,022 करोड़ का रेवेन्यू हासिल हुआ। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो मार्च तिमाही में ₹4659 करोड़ से ऑपरेटिंग प्रॉफिट हल्का-सा बढ़कर ₹4612 करोड़ पर पहुंच गया। हालांकि ऑपरेटिंग मार्जिन लगातार तीसरी तिमाही कम हुआ है और यह दिसंबर तिमाही में 42.4% से घटकर मार्च तिमाही में 42.3% से गिरकर जून तिमाही में 41.8% पर आ गई।

सब्सक्राइर बेस की बात करें तो यह लगातार सिकुड़ रहा है और जून तिमाही के आखिरी में 19.77 करोड़ पर आ गया। हालांकि वोडाफोन आइडिया का प्रति यूजर औसतन रेवेन्यू (ARPU) पिछली तीन तिमाहियों में सिर्फ ₹2 बढ़ा है और दिसंबर महीने में 163 से बढ़कर जून तिमाही में यह ₹165 पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें