Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया के शेयर एक कारोबारी दिन पहले टूटकर एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गए थे। हालांकि अब चालू वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2025 के कारोबारी नतीजे आने के बाद आज इसके शेयरों में अच्छी रिकवरी हुई। मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का घाटा कम हुआ है, जिसके चलते आज इसके शेयर 8% से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 5.37% की बढ़त के साथ ₹6.48 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.78% के उछाल के साथ ₹6.69 पर पहुंच गया था।