Get App

Vodafone Idea का शेयर 6% चढ़ा, बजट 2025 के दो ऐलानों से मिला बूस्ट

Vodafone Idea Share Price: वोडाफोन आइडिया में 9 जनवरी 2025 तक प्रमोटर्स के पास 38.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। सितंबर 2024 के आखिर तक कंपनी पर 2,22,470 करोड़ रुपये का कर्ज था। कंपनी का मार्केट कैप 67000 करोड़ रुपये के करीब है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 01, 2025 पर 6:10 PM
Vodafone Idea का शेयर 6% चढ़ा, बजट 2025 के दो ऐलानों से मिला बूस्ट
पिछले एक महीने में Vodafone Idea शेयर 20 प्रतिशत चढ़ा है।

Vodafone Idea Stock Price: 1 फरवरी को बजट डे पर टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर में दिन में लगभग 10 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत बीएसई पर 9.94 रुपये के हाई तक चली गई। हालांकि ट्रेडिंग खत्म होने शेयर 6.3 प्रतिशत बढ़त के साथ 9.61 रुपये पर सेटल हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और टेलिकम्युनिकेशंस सेक्टर्स के लिए 95,298 करोड़ रुपये के एलोकेशन का प्रस्ताव रखा।

साथ ही कैरियर-ग्रेड ईथरनेट स्विच पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 20% से घटाकर 10 प्रतिशत करने का भी ऐलान किया। माना जा रहा है कि इस कदम से होम और रूरल ब्रॉडबैंड की पेशकश और एक्सपेंशन थोड़े सस्ते हो सकते हैं। साथ ही टेलिकॉम और टेक कंपनियों के लिए डेटा सेंटर बनाने की लागत में भी कुछ कमी आ सकती है। कैरियर-ग्रेड ईथरनेट स्विच का इस्तेमाल डेटा सेंटर में सर्वर को कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।

वोडाफोन आइडिया का शेयर सुबह बीएसई पर 9.05 रुपये पर खुला और फिर 9.95 प्रतिशत तक चढ़कर 9.94 रुपये तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 67000 करोड़ रुपये के करीब है। पिछले एक महीने में शेयर 20 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं 6 महीनों में 40 प्रतिशत नीचे आया है।

सितंबर 2024 के आखिर तक था 2,22,470 करोड़ का कर्ज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें