Vodafone Idea Stock Price: वोडाफोन आइडिया के शेयर में 26 सितंबर को दिन में लगभग 9 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। BSE पर कीमत 7.90 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 7.6 प्रतिशत गिरावट के साथ 8.02 रुपये पर सेटल हुआ। बिकवाली बढ़ने के पीछे अहम वजह यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को कंपनी की ओर से डाली गई AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) याचिका पर सुनवाई 6 अक्टूबर 2025 तक के लिए टाल दी है।