Get App

Vodafone Idea AGR Plea: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 6 अक्टूबर तक टाली, शेयर को लगा 7% का झटका

Vodafone Idea Share Price: याचिका में कंपनी की ओर से 2016-17 तक के लिए अतिरिक्त AGR मांगों को रद्द करने की अपील की गई है। वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप घटकर 87600 करोड़ रुपये पर आ गया है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 25.57 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 5:17 PM
Vodafone Idea AGR Plea: सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 6 अक्टूबर तक टाली, शेयर को लगा 7% का झटका
सरकार के पास अब Vodafone Idea में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Vodafone Idea Stock Price: वोडाफोन आइडिया के शेयर में 26 सितंबर को दिन में लगभग 9 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। BSE पर कीमत 7.90 रुपये के लो तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 7.6 प्रतिशत गिरावट के साथ 8.02 रुपये पर सेटल हुआ। बिकवाली बढ़ने के पीछे अहम वजह यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर को कंपनी की ओर से डाली गई AGR (एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू) याचिका पर सुनवाई 6 अक्टूबर 2025 तक के लिए टाल दी है।

याचिका में कंपनी की ओर से 2016-17 तक के लिए अतिरिक्त एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) मांगों को रद्द करने की अपील की गई है। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने वित्त वर्ष 2016-17 से संबंधित 5,606 करोड़ रुपये की नई AGR मांग वोडाफोन आइडिया के सामने रखी है।

कंपनी ने कहा है कि 2019 के AGR फैसले से बकाया राशि पहले ही तय हो चुकी है और इसे फिर से नहीं खोला जा सकता। वोडाफोन आइडिया ने तर्क दिया है कि AGR डिमांड अमाउंट को अंतिम माना जाना चाहिए। अगर इसमें कोई बदलाव होता है, तो वित्त वर्ष 2017 तक की पूरी राशि का रीअसेसमेंट और मिलान किया जाना चाहिए।

सरकार भी चाहती है मसले का समाधान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें