कर्ज में डूबी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरहोल्डर्स ने कंपनी के वेंडर्स नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया का आंशिक बकाया चुकाने के लिए उन्हें 2458 करोड़ रुपये के शेयर प्रिफरेंशियल बेसिस पर एलोकेट करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी की ओर से शेयर बाजारों को बताया गया है कि यह मंजूरी कंपनी की 10 जुलाई को हुई असाधारण आम बैठक में दी गई।