कर्ज में डूबी वोडाफोन-आइडिया हाल ही में घोषणा की थी कि वह अपने वेंडर्स नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को आंशिक बकाया चुकाने के लिए उन्हें 2458 करोड़ रुपये के शेयर एलोकेट करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने नोकिया सॉल्यूशंस एंड नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एरिक्सन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को 2,458 करोड़ रुपये तक के कुल कंसीडरेशन के लिए 14.80 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर 10 रुपये फेस वैल्यू वाले करीब 166 करोड़ शेयरों के प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट को मंजूरी दी है। नोकिया और एरिक्सन क्रमशः 1,520 करोड़ रुपये और 938 करोड़ रुपये तक की भागीदारी हासिल करेंगी। इस पर 10 जुलाई को होने वाली कंपनी की आम बैठक में वोडाफोन आइडिया शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी।