Get App

Vodafone Idea के शेयर में 4% का उछाल, किस वजह से बढ़ी खरीद

Vodafone Idea Stock Price: कर्ज में डूबी वोडाफोन-आइडिया हाल ही में घोषणा की थी कि वह अपने वेंडर्स नोकिया इंडिया और एरिक्सन इंडिया को आंशिक बकाया चुकाने के लिए उन्हें 2458 करोड़ रुपये के शेयर एलोकेट करेगी। बीएसई पर सुबह वोडाफोन आइडिया का शेयर बढ़त के साथ 16.62 रुपये पर खुला। दिन में य​ह पिछले बंद भाव से 4.5 प्रतिशत तक चढ़ा और 17.28 रुपये के हाई तक गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 21, 2024 पर 4:02 PM
Vodafone Idea के शेयर में 4% का उछाल, किस वजह से बढ़ी खरीद

Vodafone Idea Share Price: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयर में 21 जून को करीब 4 प्रतिशत की तेजी दिखी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने सभी सर्किल्स में 5G रोलआउट को पूरा कर लिया है। वोडाफोन आइडिया के पास 17 सर्किल्स में 5G स्पेक्ट्रम है और इसने दोनों स्पेक्ट्रम बैंड में रोलआउट पूरा कर लिया है। इस खबर से शेयर में खरीदारी बढ़ी है।

बीएसई पर सुबह Vodafone Idea का शेयर बढ़त के साथ 16.62 रुपये पर खुला। दिन में य​ह पिछले बंद भाव से 4.5 प्रतिशत तक चढ़ा और 17.28 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.14 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये है।

अगर पूरा नहीं होता रोलआउट तो क्या होता

CNBC Awaaz ने सोर्सेज के हवाले से कहा है कि वोडाफोन आइडिया ने दोनों स्पेक्ट्रम बैंड में दूरसंचार विभाग से नेटवर्क परीक्षण करवाया। कंपनी ने करीब 1 करोड़ रुपये के जुर्माने के साथ रोलआउट दायित्व पूरा किया है। बता दें कि लाइसेंस की शर्तों के अनुसार रोलआउट दायित्वों को पूरा करना अनिवार्य है। अगर शर्तों के अनुसार रोलआउट पूरा नहीं किया जाता तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती थी। वोडाफोन आइडिया का 5जी स्पेक्ट्रम रद्द किया जा सकता था। कंपनी के लिए रोलआउट दायित्वों को पूरा करने के लिए डेडलाइन 15 अगस्त, 2024 थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें