Get App

Vodafone Idea का शेयर 7% उछला, 'BUY' रेटिंग मिलने से जमकर लग रहे पैसे

Vodafone Idea Stock Price: UBS को उम्मीद है कि वोडाफोन आइडिया के शेयर अगले 12 महीनों में 18 रुपये के स्तर तक पहुंच जाएंगे। लंबित बकाया पर सरकार से राहत के सिनेरियो में, UBS को स्टॉक में लगभग 70 से 80 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना दिख रही है। वोडाफोन आइडिया शेयर 24 मई को सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 14.23 रुपये पर खुला

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 24, 2024 पर 10:34 PM
Vodafone Idea का शेयर 7% उछला, 'BUY' रेटिंग मिलने से जमकर लग रहे पैसे
इस साल मार्च में UBS ने वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके 'न्यूट्रल' किया था।

Vodafone Idea Share Price: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 24 मई को 7.5 प्रतिशत की तेजी है। इसकी अहम वजह ब्रोकरेज फर्म UBS की ओर से रेटिंग अपग्रेड किया जाना है। UBS ने वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। पिछले लगभग एक साल में शेयर के लिए यह पहली 'बाय' रेटिंग है। इससे पहले इस साल मार्च में UBS ने वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके 'न्यूट्रल' किया था।

वोडाफोन आइडिया का शेयर 24 मई को सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 14.23 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 11.6 प्रतिशत तक चढ़कर 15.68 रुपये के हाई तक गया। अपर प्राइस बैंड हिट होने के बाद इंट्रा डे में शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड की लिमिट 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत (16.15 रुपये) कर दी गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 7.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15.11 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार है।

12 महीनों में शेयर की कीमत ₹18 पर पहुंचने की उम्मीद

UBS को उम्मीद है कि Vodafone Idea के शेयर अगले 12 महीनों में 18 रुपये के स्तर तक पहुंच जाएंगे। यह कीमत 23 मई को बीएसई पर शेयर के बंद भाव 14.05 रुपये से 28 प्रतिशत ज्यादा है। लंबित बकाया पर सरकार से राहत के सिनेरियो में, UBS को स्टॉक में लगभग 70 से 80 प्रतिशत बढ़ोतरी की संभावना दिख रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें