Vodafone Idea Share Price: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 24 मई को 7.5 प्रतिशत की तेजी है। इसकी अहम वजह ब्रोकरेज फर्म UBS की ओर से रेटिंग अपग्रेड किया जाना है। UBS ने वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। पिछले लगभग एक साल में शेयर के लिए यह पहली 'बाय' रेटिंग है। इससे पहले इस साल मार्च में UBS ने वोडाफोन आइडिया के शेयर के लिए रेटिंग को अपग्रेड करके 'न्यूट्रल' किया था।