Vodafone Idea Shares: भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने खतरे की घंटी बजा दी है। कंपनी इस समय ऐसे नाजुक मोड़ पर आ गई है, जहां से उसके एक साल के अंदर दिवालिया होने के खतरे आ गए हैं। वोडाफोन आइडिया ने खुद केंद्र सरकार को साफ-साफ चेतावनी दी है कि अगर उसे सरकारी मदद नहीं मिली... तो वह इसी वित्त वर्ष 2025-26 के बाद अपना कारोबार जारी नहीं रख पाएगी। और अंत में उसे थक हारकर अपने ही खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल) का दरवाजा खटखटाना पड़ सकता है।
