Get App

Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया 10 महीने में हो सकती है दिवालिया, 59 लाख शेयरधारकों में मच सकता है हड़कंप

Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि उसे अपना कारोबार चलाने के लिए सरकार से तत्काल मदद की जरूरत है। अगर उसे यह मदद नहीं मिली तो सरकार ने कंपनी में जो इक्विटी हिस्सेदारी ली है, उसकी वैल्यू घटकर जीरो हो जाएगी। साथ ही इसके चलते 1.18 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया की वसूली भी नहीं हो पाएगी। ऐसे में कंपनी को NCLT को दरवाजा खटखटाना पड़ सकता है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 16, 2025 पर 6:12 PM
Vodafone Idea: वोडाफोन आइडिया 10 महीने में हो सकती है दिवालिया, 59 लाख शेयरधारकों में मच सकता है हड़कंप
Vodafone Idea Shares: वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वह सरकारी मदद के बिना AGR बकाया चुका पाने में नाकाम रह सकती है

Vodafone Idea Shares: भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने खतरे की घंटी बजा दी है। कंपनी इस समय ऐसे नाजुक मोड़ पर आ गई है, जहां से उसके एक साल के अंदर दिवालिया होने के खतरे आ गए हैं। वोडाफोन आइडिया ने खुद केंद्र सरकार को साफ-साफ चेतावनी दी है कि अगर उसे सरकारी मदद नहीं मिली... तो वह इसी वित्त वर्ष 2025-26 के बाद अपना कारोबार जारी नहीं रख पाएगी। और अंत में उसे थक हारकर अपने ही खिलाफ दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के लिए NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल) का दरवाजा खटखटाना पड़ सकता है।

जी हां, करीब 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया अब कह रही है कि अगर सरकार ने हाथ खींचा, तो उसका भविष्य खत्म हो जाएगा। वोडाफोन आइडिया अगर बैठी तो इसका असर सिर्फ कंपनी तक ही नहीं, बल्कि इसके लाखों शेयरधारकों, 16 करोड़ से ज्यादा मोबाइल ग्राहक, इसके तमाम वेंडर्स सहित पूरे टेलीकॉम सेक्टर पर भी पड़ेगा।

क्या है वोडाफोन आइडिया का यह नया संकट?

वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि उसे अपना कारोबार चलाने के लिए सरकार से तत्काल मदद की जरूरत है। अगर उसे यह मदद नहीं मिली तो सरकार ने कंपनी में जो इक्विटी हिस्सेदारी ली है, उसकी वैल्यू घटकर जीरो हो जाएगी। साथ ही इसके चलते 1.18 लाख करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम बकाया की वसूली भी नहीं हो पाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें