कल की तेज गिरावट के बाद आज बाजार संभलने की कोशिश कर रहा है। निफ्टी 24000 के करीब घूम रहा है। टाटा स्टील, मारुति, इंडसइंडबैंक और सन फार्मा बाजार को सहारा दे रहे हैं। बैंक निफ्टी हरे निशान में लौटता दिख रहा है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिल्पा राउत ने ग्लेनमार्क फार्मा पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने एनएमडीसी पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा मानस जायसवाल ने चार्ट के चमत्कार के लिए अदाणी पोर्ट्स पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने Protean eGov Tech पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
