Voltas & Blue Star Shares Pressure: वोल्टास और ब्लू स्टार जैसी कंपनियों के शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। दरअसल ,अप्रैल के दौरान एअर कंडिशनर कारोबार में सुस्ती नजर आई। ब्लू स्टार का शेयर आज एनएसई पर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं वोल्टास में भी दबाव देखने को मिला। बता दें कि डिमांड में कमजोरी देखने को मिली और इसमें सुधार के संकेत नहीं नजर आ रहे है। यहीं कारण है आज इन दोनों शेयरों में दबाव रहा।