Get App

Voltas & Blue Star Shares Pressure: अप्रैल में AC की बिक्री रही सुस्त, शेयरों में दिखा दबाव, आगे कैसी रहेगी डिमांड

अप्रैल के दौरान एअर कंडिशनर कारोबार में सुस्ती नजर आई। ब्लू स्टार का शेयर आज एनएसई पर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं वोल्टास में भी दबाव देखने को मिला। दोनों ही शेयर आज लाल निशान में बंद हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 4:33 PM
Voltas & Blue Star Shares Pressure: अप्रैल में AC की बिक्री रही सुस्त, शेयरों में दिखा दबाव, आगे कैसी रहेगी डिमांड
वोल्टास और ब्लू स्टार जैसी कंपनियों के शेयरों में आज दबाव दिख रहा है।

Voltas & Blue Star Shares Pressure: वोल्टास और ब्लू स्टार जैसी कंपनियों के शेयरों में आज दबाव दिख रहा है। दरअसल ,अप्रैल के दौरान एअर कंडिशनर कारोबार में सुस्ती नजर आई। ब्लू स्टार का शेयर आज एनएसई पर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।  वहीं वोल्टास में भी दबाव देखने को मिला। बता दें कि डिमांड में कमजोरी देखने को मिली और इसमें सुधार के संकेत नहीं नजर आ रहे है। यहीं कारण है आज इन दोनों शेयरों में दबाव रहा।

इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक देश भर में अप्रैल के दौरान रिटेल सेल्स में 15-20% गिरी है। सालाना आधार पर दक्षिण भारत में बिक्री 35-40% पर रहा। उत्तर भारत में बेमौसम बारिश से भी डिमांड पर असर देखने को मिला। हालांकि उत्तर और पश्चिम भारत में ग्रोथ 15-20% रह सकती है। अप्रैल के अंत में डीलरों के पास AC की ऊंची इन्वेंट्री रही। गर्मियों में देरी की वजह से डिमांड में सुस्ती का ट्रेंड दिया।

कहां रही कमजोर और मजबूत डिमांड

तमिलनाडु और केरल में एसी की कमजोर डिमांड देखने को मिली। तमिलनाडु में एसी की डिमांड में 40 फीसदी और केरल में 40 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर भारत में एसी की डिमांड में बढ़त देखने को मिली है। गुजरात में 15 फीसदी, महाराष्ट्र में 10 फीसदी और उत्तर भारत में 25 फीसदी बेहतर डिमांड देखी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें