बाजार में IT शेयर बाजार में दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। IT इंडेक्स 1 परसेंट नीचे गिरकर कारोबार करता नजर आया। इंफोसिस, HCL टेक, कोफोर्ज जैसे आईटी स्टॉक्स 2 परसेंट तक टूटकर कारोबार करते हुए दिखाई दिये। वहीं फार्मा शेयरों में रिकवरी जारी नजर आ रही है। Gland Pharma, Sequent 8 परसेंट तक ऊपर कारोबार करते दिखे। इधर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से क्लीन चिट मिलने से पिरामल फार्मा का स्टॉक 10% उछल गया। वहीं हैं Axis Securities के राजेश पालवीय ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-