Get App

Voltas का शेयर धड़ाम! एक झटके में 14% लुढ़का, कंपनी के मुनाफे में लौटने के बावजूद धड़ाधड़ सेलिंग

Voltas Share Price: वोल्टास का मार्केट कैप 43000 करोड़ रुपये पर आ गया है। शेयर ने BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,946.20 रुपये 20 सितंबर 2024 को देखा था। वहीं 52 सप्ताह का निचला स्तर 989.35 रुपये 31 जनवरी 2024 को दर्ज किया गया

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 4:17 PM
Voltas का शेयर धड़ाम! एक झटके में 14% लुढ़का, कंपनी के मुनाफे में लौटने के बावजूद धड़ाधड़ सेलिंग
Voltas का रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,105 करोड़ रुपये हो गया।

Voltas Share Price: टाटा ग्रप की होम अप्लायंसेज कंपनी वोल्टास लिमिटेड के शेयर में 30 जनवरी को दिन में 14.4 प्रतिशत तक की गिरावट आई और कीमत 1263.15 रुपये लो तक चली गई।कारोबार खत्म होने पर शेयर 1268.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के मुनाफे में लौटने के बावजूद शेयर ने बिकवाली का दबाव झेला। वोल्टास को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 132 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले कंपनी को इसी तिमाही में 30 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

रेवेन्यू सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,105 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2023 तिमाही में 2,626 करोड़ रुपये था। वोल्टास का मुनाफा CNBC-TV18 के 155 करोड़ रुपये के अनुमान और रेवेन्यू 3,015 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रहा। इतना ही नहीं दिसंबर 2024 तिमाही में 6.4 प्रतिशत का EBITDA मार्जिन भी उम्मीद से कम है।

Voltas का मार्केट कैप 42000 करोड़ रुपये पर आ गया है। इस बीच, कंपनी के यूनिटरी कूलिंग प्रोडक्ट्स (यूसीपी) सेगमेंट के मार्जिन में गिरावट ने निवेशकों के सेंटिमेंट को प्रभावित किया। दिसंबर तिमाही में यूसीपी का मार्जिन 5.9 प्रतिशत रहा, जो 10 साल में सबसे कम है।

1,946.20 रुपये के हाई तक जा चुका है शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें