Voltas Share Price: टाटा ग्रप की होम अप्लायंसेज कंपनी वोल्टास लिमिटेड के शेयर में 30 जनवरी को दिन में 14.4 प्रतिशत तक की गिरावट आई और कीमत 1263.15 रुपये लो तक चली गई।कारोबार खत्म होने पर शेयर 1268.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी के मुनाफे में लौटने के बावजूद शेयर ने बिकवाली का दबाव झेला। वोल्टास को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 132 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि एक साल पहले कंपनी को इसी तिमाही में 30 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
