Get App

गर्मी शुरू होने से पहले क्या Voltas के शेयरों में निवेश से होगी तगड़ी कमाई?

इस साल गर्मी की शुरुआत जल्द होती दिख रही है। यह एसी बनाने वाली वोल्टास जैसी कंपनियों के लिए अच्छा है। एसी बनाने वाली कंपनियों में अभी निवेश करने पर कुछ महीनों में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। वोल्टास का स्टॉक 2025 में करीब 23 फीसदी गिरा है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 10:17 AM
गर्मी शुरू होने से पहले क्या Voltas के शेयरों में निवेश से होगी तगड़ी कमाई?
वोल्टास अपने नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की क्षमता बढ़ा रही है। यह लोकल पार्ट्स के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। इससे कंपनी का मार्जिन बढ़ेगा।

मार्केट लीडर्स का आम तौर पर प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा होता है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) इसका उदाहरण है। यह सबसे बड़ी इंडियन आईटी कंपनी है। लेकिन, टाटा समूह की कंपनी वोल्टास के मामले में यह बात नहीं दिखती है। सेल्स में अच्छी ग्रोथ के बावजूद पिछली दो तिमाहियों में वोल्टास के कूलिंग प्रोडक्ट डिविजन के प्रॉफिट मार्जिन में कमी देखने को मिली है। यह कंपनी का प्रमुख बिजनेस सेगमेंट है। उधर, वोल्टास से कम बाजार हिस्सेदारी वाली ब्लू स्टार के कूलिंग प्रोडक्ट्स बिजनेस का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ा है। ब्लू स्टार के प्रॉफिट मार्जिन में तिमाही दर तिमाही और साल दर साल दोनों ही आधार पर इजाफा देखने को मिला है।

मार्जिन के मोर्चे पर ब्लू स्टार से पिछड़ रही वोल्टास

Blue Star के प्रॉफिट मार्जिन में इम्प्रूवमेंट के साथ उसकी बाजार हिस्सेदारी भी बढ़ी है। दिसंबर तिमाही में रूम एयर कंडिशनर्स (AC) में ब्लू स्टार की हिस्सेदारी बढ़कर 14 फीसदी हो गई। वोल्टास की बाजार हिस्सेदारी रूम एयर कंडिशनर्स में 20.5 फीसदी थी। सवाल है कि आखिर Voltas और ब्लू स्टार के प्राफिट मार्जिन का ट्रेंड अलग-अलग क्यों है? प्रमोशन पर ज्यादा खर्च, न्यू मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से जुड़ी रैंप-अप कॉस्ट और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन में इनवेंटरी लिक्विडेशन का वोल्टास के प्रॉफिट मार्जिन पर खराब असर पड़ा है। दूसरी तरफ बेहतर ऑपरेशन एफिशियंसी की वजह से ब्लू स्टार का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ा है।

विज्ञापन पर खर्च बढ़ाने से रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ी है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें