वोल्टास के शेयरों में बीते छह महीनों में 26 फीसदी गिरावट आई है। हालांकि, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 13 फीसदी रही। इसमें कंपनी के रूम एयर कंडिशनर बिजनेस का बड़ा हाथ रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन में साल दर साल आधार पर 270 प्वाइंट्स का इजाफा हुआ। इसमें यूनिटरी कूलिंग प्रोडक्ट्स (यूसीपी) सेगमेंट में स्ट्रॉन्ग मार्जिन का हाथ है। इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रोजेक्ट्स सर्विसेज (ईएमपीएस) सेगमेंट में लॉस घटने का भी फायदा मिला है। वोल्टास एयर कंडिशनर बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है।