Get App

Voltas Stock Price: इस साल 30% गिरा है वोल्टास का स्टॉक, क्या अभी खरीदने पर होगी तगड़ी कमाई?

वोल्टास का प्रदर्शन FY26 की पहली तिमाही में कमजोर रह सकता है। इसकी वजह अप्रैल और मई में उत्तर भारत में कम गर्मी है। इस साल अप्रैल में कम गर्मी पड़ी। मई में काफी बारिश हुई, जिसका असर एसी की डिमांड पर पड़ा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jun 06, 2025 पर 1:39 PM
Voltas Stock Price: इस साल 30% गिरा है वोल्टास का स्टॉक, क्या अभी खरीदने पर होगी तगड़ी कमाई?
6 जून को कंपनी के शेयर की कीमत दोपहर में 1.42 फीसदी चढ़कर 1,265 रुपये चल रही थी।

वोल्टास के शेयरों में बीते छह महीनों में 26 फीसदी गिरावट आई है। हालांकि, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ साल दर साल आधार पर 13 फीसदी रही। इसमें कंपनी के रूम एयर कंडिशनर बिजनेस का बड़ा हाथ रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन में साल दर साल आधार पर 270 प्वाइंट्स का इजाफा हुआ। इसमें यूनिटरी कूलिंग प्रोडक्ट्स (यूसीपी) सेगमेंट में स्ट्रॉन्ग मार्जिन का हाथ है। इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रोजेक्ट्स सर्विसेज (ईएमपीएस) सेगमेंट में लॉस घटने का भी फायदा मिला है। वोल्टास एयर कंडिशनर बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है।

UCP सेगमेंट की ग्रोथ 17 फीसदी 

Voltas के कुल रेवेन्यू में यूनिटरी कूलिंग प्रोडक्ट्स (UCP) की 73 फीसदी हिस्सेदारी है। इस सेगमेंट की ग्रोथ साल दर साल आधार पर 17 फीसदी रही है। यह Blue Star के मुकाबले ज्यादा है, जिसके यूसीपी सेगमेंट की ग्रोथ 15 फीसदी रही। वोल्टास ने विंडो और स्प्लिट एसी सेगमेंट में अपनी मार्केट लीडरशिप बनाए रखी है। मार्च 2025 में इस सेगमेंट में उसकी बाजार हिस्सेदारी 19 फीसदी थी। हालांकि, अगर इंडस्ट्री के लिहाज से देखें तो अप्रैल में रूम एयर कंडिशनर्स (RAC) की सेल्स में 15-20 फीसदी गिरावट आई। इसकी वजह अप्रैल में हुई बारिश है।

पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन की आशंका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें