Credit Cards

VRL Logistics के शेयरों में 6% की तेजी, मार्च तिमाही में 244% बढ़ा कंपनी का मुनाफा

VRL Logistics Share Price: वीआरएल लॉजिस्टिक्स का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में तीन गुना से अधिक बढ़ा है। इसके बाद सोमवार 22 मई को दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमत 6% से अधिक बढ़ गई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों की कीमत 707.80 रुपये तक पहुंच गई, जो आज दिन का इसका उच्च स्तर है

अपडेटेड May 22, 2023 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
VRL Logistics ने वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रति शेयर 5 रुपये डिविडेंड देना का फैसला किया है

VRL Logistics Share Price: वीआरएल लॉजिस्टिक्स का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में तीन गुना से अधिक बढ़ा है। इसके बाद सोमवार 22 मई को दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमत 6% से अधिक बढ़ गई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों की कीमत 707.80 रुपये तक पहुंच गई, जो आज दिन का इसका उच्च स्तर है। दोपहर 2 बजे के करीब VRL लॉजिस्टिक्स के शेयर 6.2 की तेजी के साथ 698 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इसके मुकाबले बेंचमार्क सेंसेक्स सिर्फ 0.24 फीसदी बढ़कर 61,879 पर कारोबार कर रहा था।

VRL का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 244 फीसदी बढ़कर 193.18 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 56.19 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू मार्च तिमाही में 17.04 फीसदी बढ़कर 702.88 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 600.55 करोड़ रुपये था।

कंपनी के गुड्स ट्रांसपोर्ट सेगमेंट का रेवेन्यू पूरे वित्त वर्ष में 22 फीसदी, जबकि मार्च तिमाही में यह 17 फीसदी था। इस ग्रोथ के पीछे कंपनी की रणनीतिक योजना, नई शाखाएं और ग्राहकों को जोड़ना, मजबूत आर्थिक रिकवरी जैसे कारण शामिल है, जिसके चलते MSME और कॉरपोरेट्स की ओर से अधिक मांग देखी गई।


यह भी पढें- Adani Group के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, 10 में से 6 शेयरों में लगा अपर सर्किट, क्या है वजह?

VRL Logistics के बोर्ड ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023 के लिए प्रति शेयर 5 रुपये डिविडेंड देना का फैसला किया है। साथ ही बोर्ड ने एयर बिजनेस से यात्रियों के ट्रांसपोर्टेशन के स्लंप सेल को भी सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। अभी इस स्लंप सेल पर कंपनी को संबधित अथॉरिटीज से क्लीयरेंस लेना बाकी है।

कंपनी ने अपने कारोबार के लिए कुछ रणनीतियां बनाईं हैं। इनमें अधिक-मार्जिन वाले गुड्स-ट्रांसपोर्ट बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करना, ग्रोथ की संभावना वाले बाजारों में उपस्थिति का विस्तार करना, वॉल्यूम ग्रोथ को बढ़ावा देना, माल ढुलाई दरों को जरूरत के मुताबिक एडजस्ट करना और और बेड़े में बढ़ोतरी की योजना को सफलतापूर्वक लागू करना शामिल है।

हाल ही में अपने बस बिजनेस की बिक्री के बाद, VRL अब एक शुद्ध गुड्स ट्रांसपोर्ट (जीटी) कंपनी में बदल गया है, जो अधिक मार्जिन वाले लेस-दैन-ट्रक लोड (LTL) सेगमेंट पर ध्यान केंद्रित करती है। VRL के गुड्स ट्रांसपोर्ट सेगमेंट में कई वजहों से आगे ग्रोथ बने रहने की उम्मीद है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में 184 नए ब्रांच खोले हैं और नए भौगोलिक क्षेत्रों में अभी और कई ब्रांच खोलने की उम्मीद है, जिससे ग्रोथ बढ़ने की संभावना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।