VST Industries Stock Price: सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली VST इंडस्ट्रीज के शेयर में 25 अक्टूबर को इंट्राडे में 11 प्रतिशत तक की तगड़ी गिरावट दिखाई दी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफा घटने का असर शेयर में बिकवाली के रूप में दिखाई दिया। तिमाही के दौरान VST Industries का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 47.56 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले करीब 76 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 461 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 452.25 करोड़ रुपये था।