Get App

VST Industries का शेयर 10% लुढ़का, Q2 में मुनाफा 37% घटने से भारी बिकवाली

VST Industries Share Price: VST इंडस्ट्रीज का शेयर दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। सितंबर 2024 के आखिर तक VST इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स के पास 32.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही में VST Industries का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 36 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 101.14 करोड़ रुपये रहा

Ritika Singhअपडेटेड Oct 25, 2024 पर 5:27 PM
VST Industries का शेयर 10% लुढ़का, Q2 में मुनाफा 37% घटने से भारी बिकवाली
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

VST Industries Stock Price: सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स बनाने वाली VST इंडस्ट्रीज के शेयर में 25 अक्टूबर को इंट्राडे में 11 प्रतिशत तक की तगड़ी गिरावट दिखाई दी। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफा घटने का असर शेयर में बिकवाली के रूप में दिखाई दिया। तिमाही के दौरान VST Industries का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37 प्रतिशत से ज्यादा घटकर 47.56 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले करीब 76 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर बढ़कर 461 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 452.25 करोड़ रुपये था।

VST Industries का शेयर 25 अक्टूबर को सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 339.95 रुपये पर खुला। लेकिन फिर यह पिछले बंद भाव से 11 प्रतिशत लुढ़का और 305.05 रुपये के लो तक गया।कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 310.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5200 करोड़ रुपये पर है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 16 प्रतिशत नीचे आया है।

राधाकिशन दमानी भी हैं शेयरहोल्डर

VST इंडस्ट्रीज का शेयर दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो में भी शामिल है। दमानी, सुपरमार्केट चेन डीमार्ट की पेरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के फाउंडर हैं। दमानी ने 19 सितंबर को बल्क डील में VST इंडस्ट्रीज के 100,000 शेयरों की बिक्री की। सितंबर 2024 के आखिर तक VST इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स के पास 32.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 30 जून 2024 तक दमानी के पास VST इंडस्ट्रीज में 3.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें