Waaree Energies Stock Price: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड, इनेल ग्रीन पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (EGPIPL) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है। यह सौदा 792 करोड़ रुपये में हो रहा है और इसके लिए इनेल ग्रीन पावर डेवलपमेंट S.r.l. के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट हो गया है। वारी एनर्जीज ने इस बारे में 10 जनवरी को शेयर बाजारों को बताया।
