Get App

Enel Green Power India में 100% हिस्सेदारी खरीद रही है Waaree Energies, ₹792 करोड़ है डील की वैल्यू

Waaree Energies Share Price: शुक्रवार, 10 जनवरी को वारी एनर्जीज का शेयर BSE पर 2566.40 रुपये पर बंद हुआ। शेयर 28 अक्टूबर 2024 को लगभग 70 प्रतिशत प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। वारी एनर्जीज के पास सोलर पीवी मॉड्यूल की एक बड़ी ऑर्डर बुक है। मार्केट कैप 73700 करोड़ रुपये है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 11, 2025 पर 4:14 PM
Enel Green Power India में 100% हिस्सेदारी खरीद रही है Waaree Energies, ₹792 करोड़ है डील की वैल्यू
इस खरीद के बाद Enel Green Power India Private Ltd, वारी एनर्जीज की सब्सिडियरी बन जाएगी।

Waaree Energies Stock Price: सोलर पीवी मॉड्यूल्स बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड, इनेल ग्रीन पावर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (EGPIPL) में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद रही है। यह सौदा 792 करोड़ रुपये में हो रहा है और इसके लिए इनेल ग्रीन पावर डेवलपमेंट S.r.l. के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट हो गया है। वारी एनर्जीज ने इस बारे में 10 जनवरी को शेयर बाजारों को बताया।

इनेल ग्रीन पावर डेवलपमेंट S.r.l. यूरोप की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। EGPIPL इसका भारतीय कारोबार है। EGPIPL के पास भारत में सोलर और विंड प्रोजेक्ट मौजूद हैं। इस खरीद के बाद EGPIPL, वारी एनर्जीज की सब्सिडियरी बन जाएगी।

Waaree Energies ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस अधिग्रहण से कंपनी की रेवेन्यू स्ट्रीम्स में विविधता आएगी, विंड प्रोजेक्ट्स के लिए एग्जीक्यूशन क्षमता में बढ़ोतरी होगी, और IPP बिजनेस की तेज ग्रोथ में मदद मिलेगी। यह खरीद सौदा 3 महीनों में पूरा होगा, लेकिन इसके लिए समझौतों में निर्धारित शर्तों का पूरा होना जरूरी है।

अक्टूबर में लिस्ट हुई थी Waaree Energies

सब समाचार

+ और भी पढ़ें