वारी एनर्जीज ने अमेरिकी बाजार में बिजनेस बढ़ाने के लिए गलत तरीके अपनाने के दावों का खंडन किया है। कंपनी पर प्रेडटॉरी प्राइसिंग जैसे तरीके का इस्तेमाल करने का आरोप है। अमेरिका में अथॉरिटीज कंपनी के खिलाफ एंटी-डंपिंग की जांच कर रही हैं। वारी एनर्जीज के लिए अमेरिका एक बड़ा बाजार रहा है। कंपनी अपने 44 फीसदी मॉड्यूल्स का एक्सपोर्ट करती है। वारी एनर्जीज के शेयरों में 30 जुलाई को हल्की तेजी दिखी। दोपहर में शेयर 0.25 फीसदी के उछाल के साीथ 3,180 रुपये पर चल रहा था।