Get App

Waaree Energies ने अमेरिका में प्रेडटॉरी प्राइसिंग से इनकार किया, कंपनी के खिलाफ चल रही जांच

अमेरिका में अथॉरिटीज वारी एनर्जीज के खिलाफ एंटी-डंपिंग की जांच कर रही हैं। दरअसल, सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कुछ अमेरिकी कंपनियों ने भारत सहित कुछ विदेशी कंपनियों पर अमेरिकी बाजार में बहुत कम कीमत पर अपने प्रोडक्ट्स बेचने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस मामले में याचिका भी दाखिल की हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 1:20 PM
Waaree Energies ने अमेरिका में प्रेडटॉरी प्राइसिंग से इनकार किया, कंपनी के खिलाफ चल रही जांच
वारी एनर्जीज के अमरिका के टेक्सस में ब्रुकशायर में एक प्लांट है, जिसकी उत्पादन क्षमता 1.6 GW है। कंपनी अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग करती है, लेकिन वह कुछ उत्पाद इंडिया से इंपोर्ट भी करती है।

वारी एनर्जीज ने अमेरिकी बाजार में बिजनेस बढ़ाने के लिए गलत तरीके अपनाने के दावों का खंडन किया है। कंपनी पर प्रेडटॉरी प्राइसिंग जैसे तरीके का इस्तेमाल करने का आरोप है। अमेरिका में अथॉरिटीज कंपनी के खिलाफ एंटी-डंपिंग की जांच कर रही हैं। वारी एनर्जीज के लिए अमेरिका एक बड़ा बाजार रहा है। कंपनी अपने 44 फीसदी मॉड्यूल्स का एक्सपोर्ट करती है। वारी एनर्जीज के शेयरों में 30 जुलाई को हल्की तेजी दिखी। दोपहर में शेयर 0.25 फीसदी के उछाल के साीथ 3,180 रुपये पर चल रहा था।

वारी एनर्जीज ने आरोपों से इनकार किया

Waaree Energies के सीईओ अमित पैठणकर ने मनीकंट्रोल से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, "हम एक इंडियन कंपनी हैं जो इंडियन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है। हमारे अकाउंट्स पारदर्शी और ऑडिटेड हैं। ये हर किसी के लिए उपलब्ध है। हमारे कई इनवेस्टर्स हैं जो हमसे प्रॉफिट की उम्मीद करते हैं-जो हम देते हैं। हमारा एबिड्टा गाइडेंस है, जिसे हमने पब्लिक किया है। हम इसके हिसाब से काम कर रहे हैं। ऐसे में प्रिडटरी प्राइसिंग के लिए कोई गुंजाइश नहीं बचती है।"

प्रेडटॉरी प्राइसिंग का मतलब

सब समाचार

+ और भी पढ़ें