Waaree Energies Share Price: लिस्टिंग के बाद से कुछ ही कारोबारी दिनों में आईपीओ निवेशकों का पैसा करीब ढाई गुना करने वाले वारी एनर्जीज के शेयर ऊंचाई से फिसल चुके हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड हाई से 27 फीसदी से अधिक नीचे है। आज की बात करें तो इसके शेयरों में मामूली तेजी दिख रही है। आज BSE पर यह 0.89 फीसदी की बढ़त के साथ 2722.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.47 फीसदी उछलकर 2764.80 रुपये के भाव पर पहुंच गया था। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि अमेरिका को रिन्यूएबल एनर्जी एक्सपोर्ट्स में गिरावट की आशंका के बीच क्या यह फिर रिकवर हो पाएगा?
