Get App

Waaree Energies Share: IPO निवेशकों को 56% के रिटर्न के साथ शेयर बंद, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे की स्ट्रेटेजी

Waaree Energies Share: वारी एनर्जीज के आईपीओ को लिस्टिंग पर मजबूत सब्सक्रिप्शन नंबर्स, सेक्टर की मजबूत डिमांड और इस सेगमेंट के लिए अनुकूल सरकारी नीतियों का सपोर्ट मिला है। सोमवार के बंद भाव के अनुसार वारी एनर्जीज का मार्केट कैप 67,132.34 करोड़ रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 5:51 PM
Waaree Energies Share: IPO निवेशकों को 56% के रिटर्न के साथ शेयर बंद, एक्सपर्ट्स से जानिए आगे की स्ट्रेटेजी
Waaree Energies Share: वारी एनर्जीज के आईपीओ की आज मजबूत लिस्टिंग हुई।

Waaree Energies Share: सोलर पीवी मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज के आईपीओ की आज मजबूत लिस्टिंग हुई। निवेशकों को लिस्टिंग पर करीब 70 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इसमें मुनाफावसूली भी देखी गई। आज BSE पर इसकी ₹2550 और NSE पर ₹2500 के भाव पर एंट्री हुई है। इंट्राडे में स्टॉक ने 2600 रुपये के हाई को छू लिया, हालांकि इसके बाद यह फिसलकर 2336.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आईपीओ निवेशक अब भी 55.48 फीसदी के मुनाफे पर हैं।

वारी एनर्जीज के आईपीओ को लिस्टिंग पर मजबूत सब्सक्रिप्शन नंबर्स, सेक्टर की मजबूत डिमांड और इस सेगमेंट के लिए अनुकूल सरकारी नीतियों का सपोर्ट मिला है। सोमवार के बंद भाव के अनुसार वारी एनर्जीज का मार्केट कैप 67,132.34 करोड़ रुपये है। वॉल्यूम के मामले में इसने NSE पर 2.15 करोड़ इक्विटी शेयरों और BSE पर 24.25 लाख शेयरों के साथ कारोबार किया।

लिस्टिंग के बाद अब क्या करें निवेशक?

मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी रिसर्च - रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे का मानना ​​है कि सेक्टर की मांग और विस्तार योजना के कारण निवेशकों की मांग में तेजी बनी रहेगी। भारत में सोलर पीवी मॉड्यूल के सबसे बड़े निर्माता पर एक मौका है, जिसे अनुकूल सरकारी नीतियों और कुछ इंसेंटिव (PLI) स्कीम से बल मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें