वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयरों में मंगलवार 22 अप्रैल को भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 8 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी अमेरिकी सरकार के एक ऐलान के बाद आई है। अमेरिका ने साउथ ईस्ट एशियाई देशों से आने वाले सोलर इक्विपमेंट्स पर भारी एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला किया है।