Get App

Waaree और Premier Energies के शेयर 8% तक उछले, अमेरिका से आई अच्छी खबर, मिल सकते हैं बड़े ऑर्डर

वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयरों में मंगलवार 22 अप्रैल को भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 8 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी अमेरिकी सरकार के एक ऐलान के बाद आई है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 1:16 PM
Waaree और Premier Energies के शेयर 8% तक उछले, अमेरिका से आई अच्छी खबर, मिल सकते हैं बड़े ऑर्डर
अमेरिका ने कंबोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड के सोलर इक्विपमेंट्स पर 3,521% तक की ड्यूटी लगा दी है

वारी एनर्जीज (Waaree Energies) और प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के शेयरों में मंगलवार 22 अप्रैल को भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। दोनों कंपनियों के शेयर कारोबार के दौरान 8 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी अमेरिकी सरकार के एक ऐलान के बाद आई है। अमेरिका ने साउथ ईस्ट एशियाई देशों से आने वाले सोलर इक्विपमेंट्स पर भारी एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाने का फैसला किया है।

क्या है मामला?

अमेरिका ने सोमवार को कम्बोडिया, वियतनाम, मलेशिया और थाईलैंड से आने वाले सोलर इक्विपमेंट्स पर 3,521% तक की ड्यूटी लगा दी है। यह कदम अमेरिका में घरेलू सोलर कंपनियों की शिकायत और जांच के बाद उठाया गया। अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने बताया कि इन देशों में सब्सिडी और वहां से सस्ते दामों पर इंपोर्ट के चलते अमेरिकी इंडस्ट्रीज को नुकसान हो रहा था।

साल 2024 में अमेरिका ने इन चार देशों से 12.9 अरब डॉलर के सोलर इक्विपमेंट्स खरीदे थे, यानी आयात किए थे। यह अमेरिका के कुल सोलर इम्पोर्ट्स का करीब 77% हिस्सा था। अब इन पर एंटी-डंपिंग और काउंटरवेलिंग ड्यूटीज लगने से इन कंपनियों से अमेरिका आने वाले सोलर इक्विपमेंट्स महंगा हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें