Global Market : ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइलों दागने के बाद शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट आई। ईरान की परमाणु हथियार बनाने की क्षमता को कमजोर करने के उद्देश्य से इजरायल द्वारा किए गए बड़े हमलों के जवाब में यह हमला किया गया। ईरानी हमलों के चलते तेल अवीव और येरुशलम में विस्फोटों की आवाजें सुनाईं दी और खतरे को देखते हुए इजरायल में सायरन बजने लगे। इसके बाद बाद इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि यह ईरान की ओर से मिसाइलों से किया गया हमला था।