दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे ने हमेशा एक फोकस्ड इनवेस्टमेंट अप्रोच का पालन किया है। उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के लेटेस्ट फाइनेंशियल रिजल्ट्स से पता चलता है कि 31 मार्च 2025 तक बफे की 5 टॉप होल्डिंग्स में बर्कशायर के इक्विटी इनवेस्टमेंट की कुल फेयर वैल्यू का 69 प्रतिशत हिस्सा था। ये 5 टॉप होल्डिंग्स हैं- अमेरिकन एक्सप्रेस, एपल, बैंक ऑफ अमेरिका, शेवरॉन और कोका-कोला। मार्च के अंत तक, बर्कशायर के पास अमेरिकन एक्सप्रेस कंपनी के लगभग 15.16 करोड़ शेयर थे, जो उस कंपनी के शेयरों का 21.6% है।